Begin typing your search above and press return to search.

गणतंत्र दिवस के मौके पर नगरी SDM सुनील शर्मा ने विभाग के ही चतुर्थ वर्ग की महिला कर्मचारी से करवाया ध्वजारोहण…हो रही प्रशंसा…

गणतंत्र दिवस के  मौके पर नगरी SDM सुनील शर्मा ने विभाग के ही चतुर्थ वर्ग की महिला कर्मचारी से करवाया ध्वजारोहण…हो रही प्रशंसा…
X
By NPG News

धमतरी 28 जनवरी 2020 देशभर में रविवार को 71वां गणतंत्र दिवस मनाया गया…अभी तक आपने नेताओं और अधिकारियों द्वारा ही ध्वजारोहण करते देखा होगा, लेकिन 2020 में एक अच्छी तस्वीर भी सामने आई है. जिसने सबका दिल जीत लिया…धमतरी जिले के नगरी तहसील कैंपस में उस समय सब स्तब्ध रह गए, जब अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) सुनील शर्मा ने गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर ध्वाजारोहण करने भृत्य कुसुम यादव का नाम पुकारा और उनके हाथों से ही ध्वजारोहण करवाया.

ऐसा कर उन्होंने महिलाओं के प्रति सम्मान और अधीनस्थ छोटे कर्मचारियों के प्रति सम्मान का अहोभाव दर्शित किया है. 71 वें गणतंत्र दिवस पर देश में हर्सोउल्लास से मनाया गया… आदिवासी क्षेत्र नगरी में एसडीएम सुनील शर्मा ने आज जो मिशाल पेश किया उसकी प्रशंसा अधिकारी ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में हो रही है.
बता दें कि कुसुम यादव एसडीएम आफिस में चतुर्थ वर्ग(भृत्य) के पद पर कार्यरत है, जो खट्टी गाँव गरियाबंद जिला की रहने वाली है. पति काशी राम यादव भी धमतरी में पुलिस विभाग में अपना सेवा दे रहे थे … लेकिन 2003 में एक सड़क दुर्घटना में स्वर्गवासी हो गए …पति के देहांत के बाद नवम्बर 2004 में उसकी अनुकंपा में नौकरी लगी थी. वो पिछले 16 वर्षो से भृत्य के पद पर सेवा दे रही है…वहीँ कुसुम यादव ने बताया की जब एसडीएम सर सर ने मुझे तिरंगा झंडा फहराने के लिए पुकारा तो मैं काफी उत्साहित हो गयी मैं कभी सोची नहीं थी की एक दिन ऐसा भी दिन आएगा की मैं तिरंगा झंडा फहराउंगी अपने ही ऑफिस में…यह किसी भी इंसान के लिए काफी गर्व की बात है…वह पल मेरे जीवन के लिए यादगार बन गया…और एसडीएम सर का बहुत बहुत धन्यवाद जिसने मुझे यह मौका दिया…

Next Story