Begin typing your search above and press return to search.

पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष मसले पर राज्यपाल गंभीर, सिकरेट्री को लिखा पत्र, सियाराम बोले…अदालत जाऊँगा, सरकार कर रही कोर्ट की अवमानना

पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष मसले पर राज्यपाल गंभीर, सिकरेट्री को लिखा पत्र, सियाराम बोले…अदालत जाऊँगा, सरकार कर रही कोर्ट की अवमानना
X
By NPG News

रायपुर,16 जून 2021। पिछड़ा वर्ग आयोग में हाईकोर्ट के आदेश से अध्यक्ष पद का प्रभार वापस लेने पहुँचे डॉ सियाराम साहू को कक्ष तो खुला नही मिला था, अब कार्यालय से अमला भी ग़ायब हो गया है। डॉ सियाराम साहू ने अब राज्यपाल का दरवाजा खटखटाया है। खबरें हैं कि राज्यपाल अनुसुइया उइके ने पूरे मसले को गंभीरता से लिया है।डॉ सियाराम साहू के साथ एक प्रतिनिधि मंडल भी मौजुद था जिसमें गौरी शंकर श्रीवास और प्रह्लाद रजक शामिल थे।
पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ सियाराम साहू ने राज्यपाल अनुसुइया उइके को हाईकोर्ट के आदेश के बाद उसके क्रियान्वयन में आ रहे गतिरोध की जानकारी दी। राज्यपाल अनुसुइया उइके ने इस विषय की जानकारी मिलने के बाद विभागीय सचिव को पत्र भेजकर पूरे मसले की जानकारी लेने और न्यायपालिका के आदेश का पालन करने के निर्देश क्रियान्वित करने हेतु निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया है।
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ सियाराम साहू हाईकोर्ट के आदेश के बाद अपना पद वापस हासिल कर पाए हैं, राज्यपाल से मिलने के बाद डॉ सियाराम साहू ने कहा
“यह उच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना है, मैं अदालत जाउंगा और अवमानना की सूचना दूँगा”

Next Story