Begin typing your search above and press return to search.

कलेक्टर भारतीदासन के निर्देश पर वॉच टावर के जरिए निगरानी कर मास्क लगाने सभी को प्रेरित कर रहे हैं शहर के एनजीओ

कलेक्टर भारतीदासन के निर्देश पर वॉच टावर के जरिए निगरानी कर मास्क लगाने सभी को प्रेरित कर रहे हैं शहर के एनजीओ
X
By NPG News

रायपुर 12 नवंबर 2020। कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन के निर्देश पर रायपुर में दीपावली पर्व के अवसर पर मास्क लगाने और भीड़ से बचने लोगों को जागरूक करने वॉच टावर लगाए गए हैं। इन वॉच टावर से स्वयं सेवी संस्थाएं लोगों को कोरोना से बचाव के लिए प्रेरित कर रही हैं। जिला प्रशासन, नगर निगम व रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के संदेशों के जरिए कोरोना संक्रमण को रोकने आम लोगों से सतर्कता बरतने के लिए अपील भी की जा रही है। इस काम में 25 से भी अधिक एन.जी.ओ. अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस गतिविधि का सकारात्मक प्रभाव भी सड़कों पर नजर आ रहा है और खरीददारी के लिए अथवा दूसरे कामों के लिए सड़कों से गुजरने वाले लोग मास्क लगाने और नियमित दूरी के पालन के निर्देश पर सजग हो रहे हैं।
कलेक्टर डॉ. भारतीदासन के निर्देश पर रायपुर स्मार्ट सिटी और नगर निगम ने मिलकर शहर के 14 प्रमुख बाजारों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर वाच टावर स्थापित किए हैं, जहां से लाउडस्पीकर के जरिए मास्क न लगाने वालों को सचेत किया जा रहा है। इसके अलावा रायपुर स्मार्ट सिटी के दक्ष कमांड सेंटर से भी लगातार कोरोना जागरूकता संदेशों का प्रसारण कर आम लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस समय बूढ़ातालाब, कटोरा तालाब, सिटी कोतवाली, मालवीय रोड, रेलवे स्टेशन, डीडी नगर, सुंदर नगर, खमतराई, तेलीबांधा, पंडरी कपड़ा बाजार, बंजारी चौक, चिकनी मंदिर के पास, शास्त्री बाजार, एम.जी. रोड जैसे महत्वपूर्ण स्थलों पर ये वाच टावर लगाए गए हैं। इसके अलावा एन.जी.ओ. के वालेंटियर प्रमुख सब्जी बाजारों और दुकानों पर भी जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता बरतने अपील कर रहे हैं।

Next Story