Begin typing your search above and press return to search.

डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर अस्पताल में बनेगा दिव्यांगजनों पाथवे

डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर अस्पताल में बनेगा दिव्यांगजनों पाथवे
X
By NPG News

रायपुर 6 मार्च 2021l समाज कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित सुगम्य भारत अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों, शासकीय कार्यालयों, स्कूल, अस्पताल इत्यादि को दिव्यांगजनों हेतु बाधारहित किया जाना है l यह कार्य छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा निक्षेप कार्य के रूप में सम्पादित किया जा रहा है l
डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर को दिव्यांगजनों हेतु बाधारहित किए जाने हेतु चेकर टेकटाइल, डाट पैटर्न टाइल का डेडिकेटेड पाथवे, पार्किंग, रेलिंग, बाधा रहित शौचालय, विद्युतीकरण, दिशा निर्देशक बोर्ड लगाया जाना है l
विधायक कुलदीप सिंग जुनेजा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल व विधायक रायपुर उत्तर द्वारा उक्त कार्य का भूमि पूजन किया गया l इस अवसर पर मंडल के आयुक्त अय्याज तंबोली, पार्षद आकाश तिवारी, एल्डरमेन सुनील भुवाल, पूर्व पार्षद जग्गु ठाकुर, संजय सोनी, उपायुक्त अजित सिंग पटेल, अस्पताल के अधीक्षक विनीत जैन सहित डॉ. अल्ताफ यूनुस मीर, अस्पताल के स्टाफ़, कार्यपालन अभियंता संदीप साहू व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l

Next Story