Begin typing your search above and press return to search.

अधिकारियों के बुलावे पर टीचर्स एसोसिएशन ने रखा तथ्यात्मक पक्ष, वेतन विसंगति एवं क्रमोन्नति के विषय को डीपीआई के समक्ष रखा….

अधिकारियों के बुलावे पर टीचर्स एसोसिएशन ने रखा तथ्यात्मक पक्ष, वेतन विसंगति एवं क्रमोन्नति के विषय को डीपीआई के समक्ष रखा….
X
By NPG News

रायपुर 27 अक्टूबर 2020. छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा के निर्देश, संयोजक सुधीर प्रधान के मार्गदर्शन व प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू के नेतृत्व एवम प्रदेश संगठन मंत्री पूर्णानंद मिश्रा, प्रदेश संग़ठन सचिव योगेश सिंह ठाकुर, प्रदेश प्रचार सचिव सुखनंदन साहू, प्रदेश सँयुक्त सचिव आयुष पिल्ले की उपस्थिति में लोक शिक्षण संचालनालय के बुलावे पर आज संघ के पदाधिकारियों ने सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग के वेतन विसंगति एवं क्रमोन्नति के संदर्भ में लोक शिक्षण संचालनालय के उप संचालक द्वय आशुतोष चावरे व ए. एन. बंजारा से इंद्रावती भवन नया रायपुर मे मुलाकात कर चर्चा की,,इस दौरान सहायक शिक्षक एल बी संवर्ग के वेतन विसंगति एवं क्रमोन्नति के सन्दर्म में प्रस्तुत तथ्य एवम प्रमाणों को अधिकारियों ने गंभीरता पूर्वक सुना।

उन्होंने शीघ्र ही संघ प्रतिनिधयों के साथ बैठक करने भरोसा देते हुए तत्संबंध में और सुझाव आमंत्रित किये हैं।

समानुपातिक (वेतन विसंगति) का पक्ष –
व्याख्याता व शिक्षक के वेतन अंतर की तरह शिक्षक व सहायक शिक्षक के वेतन में अंतर रखते हुए समानुपातिक वेतन का मांग डीपीआई सहायक संचालक के समक्ष रखा गया था।

रिवाइज एल पी सी का पक्ष – दिनांक 5 अप्रैल 2019 को प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में तत्कालीन प्रमुख सचिव श्री गौरव द्विवेदी जी से ( वेतन विसंगति व 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण करने की मांग) का चर्चा के बाद 6 अप्रैल को रिवाइज एल पी सी का आदेश हुआ था, इस सम्बंध में पक्ष/ मांग रखते हुए पुनरीक्षित (समतुल्य) में न्यूनतम में वेतन निर्धारण की विसंगति को अवगत कराते हुए तत्समय देय वेतनमान में 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण करते हुए रिवाइज एलपीसी जारी करने का चार्ट के साथ मांग किया गया।

क्रमोन्नति का पक्ष – छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने तथ्यात्मक पक्ष रखते हुए उच्च स्तर क्रमोन्नति हेतु निम्न तथ्य शासन के समक्ष प्रस्तुत किया है।

1. वित्त विभाग के आदेश अनुसार एक विभाग से दूसरे विभाग में संविलियन होने पर पूर्व सेवा की गणना का प्रावधान है।

2. शिक्षकीय सेवा के आधार पर पूर्व सेवा की गणना किया जावे।

3. जब निम्न की सेवा से उच्च पद पर वेतन निर्धारण निम्न पद सेवा आधार पर किया जा रहा है तो पंचायत संवर्ग के सेवा की गणना संविलियन के बाद भी किया जावे।

4. जनघोषणापत्र में उल्लेख है कि एक ही पद पर 10 वर्ष की सेवा पर क्रमोन्नति दिया जाएगा, अतः उच्चतर क्रमोन्नति आदेश जारी किया जावे।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजीद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने बताया कि कल 26 अक्टूबर 2020 को श्री जितेंद्र शुक्ला संचालक लोक शिक्षण संचालनालय से प्रतिनिधि मंडल की चर्चा हुई थी जिसमे उपरोक्त मांग व पक्ष रखा गया था।

प्रतिनिधिमंडल में रायपुर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला, जिला धमतरी के प्रमुख सलाहकार खिलेश साहू, जिला संगठन मंत्री मदन वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष तिल्दा गोपाल वर्मा, एवम राजेश चतुर्वेदानी, मिर्जा इसहाक बेग आदि ब्लॉक एवम जिला पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Next Story