Begin typing your search above and press return to search.

26 जनवरी पर राज्यपाल राजधानी रायपुर में और मुख्यमंत्री जगदलपुर में करेंगे ध्वजारोहण…. विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत कोरबा में फहरायेंगे तिरंगा… देखिये कौन-कहां करेगा झंडोत्तोलन

26 जनवरी पर राज्यपाल राजधानी रायपुर में और मुख्यमंत्री जगदलपुर में करेंगे ध्वजारोहण…. विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत कोरबा में फहरायेंगे तिरंगा… देखिये कौन-कहां करेगा झंडोत्तोलन
X
By NPG News

रायपुर, 20 जनवरी 2020। गणतंत्र दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके 26 जनवरी को राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में झण्डा फहराएंगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में ध्वजारोहण करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत कोरबा में और उपाध्यक्ष मनोज सिंह मण्डावी कांकेर जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण करने वाले मुख्य अतिथियों की सूची जारी कर दी गई है।
इसी प्रकार मंत्री जयसिंह अग्रवाल जांजगीर-चांपा में, टी.एस. सिंहदेव सरगुजा (अम्बिकापुर) में, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम सूरजपुर में, अमरजीत भगत जशपुर में, ताम्रध्वज साहू बिलासपुर में, उमेश पटेल रायगढ़ में, डॉ. शिवकुमार डहरिया बलौदाबाजार-भाटापारा में, गुरू रूद्र कुमार बेमेतरा में, अनिला भेंड़िया बालोद में, मोहम्मद अकबर कवर्धा में, रविन्द्र चौबे दुर्ग में और कवासी लखमा सुकमा जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।

सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह कोरिया में और उपाध्यक्ष वृहस्पत सिंह बलरामपुर-रामानुजगंज में, उपाध्यक्ष गुलाब कमरो गरियाबंद जिले में ध्वजारोहरण करेंगे। मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लालजीत सिंह मुंगेली में एवं उपाध्यक्ष डॉ. श्रीमती लक्ष्मी धु्रव धमतरी में, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल बीजापुर में और उपाध्यक्ष संतराम नेताम दंतेवाड़ा में ध्वजारोहण करेंगे। सांसद दीपक बैज नारायणपुर में, विधायक धनेन्द्र साहू महासमुंद में, सत्यनारायण शर्मा राजनांदगांव में और मोहनलाल मरकाम कोण्डागांव जिला मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।

Next Story