
मुंबई 26 मई 2020। शमी ने सोशल मीडिया पर सेवइयां, खीर और मटन बिरयानी की तस्वीर शेयर की और कोच शास्त्री को टैग कर लिखा है कि ये सभी चीजें उन्होंने कूरियर कर दी है, कुछ समय में पहुंच जाएगीं। शमी ने ट्विटर पर लिखा कि रवि भाई आपकी सेवइयां, खीर और मटन बिरयानी मैंने कूरियर कर दी हैं और कुछ समय में पहुंच जाएगीं, आप देख लो।
शमी ने इससे पहले, अपने फैन्स को ईद की मुबारकबाद देते हुए लिखा ईद मुबारक। अल्लाह आपकी जायद तमन्नाओं को पूरी करे। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) पर कंट्रोल करने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है और मस्जिद समेत तमाम धार्मिक स्थल बंद हैं। इसीलिए मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लोगों से घर पर ही ईद की नमाज अदा करने का आग्रह किया है।
Ravi bhai app ki Seviyan ,kheer ,or Mutton biryani maine courier kardia hey Kucch time main pahunch jaega dekhlo app @RaviShastriOfc pic.twitter.com/MZSshUpz3O
— Mohammad Shami (@MdShami11) May 25, 2020