Begin typing your search above and press return to search.

शिक्षाकर्मियों की मुंहमांगी मुराद पूरी होने पर…..कुछ इस तरह चल रहा है जश्न और आभार जताने का सिलसिला…..अब संविलियन मंच के प्रतिनिधियों ने विधायक शकुंतला साहू से मिलकर जताया आभार

शिक्षाकर्मियों की मुंहमांगी मुराद पूरी होने पर…..कुछ इस तरह चल रहा है जश्न और आभार जताने का सिलसिला…..अब संविलियन मंच के प्रतिनिधियों ने विधायक शकुंतला साहू से मिलकर जताया आभार
X
By NPG News

रायपुर 15 मार्च 2020। बजट में 16 हजार शिक्षाकर्मियों के संविलियन का ऐलान कर मुख्यमंत्री ने पंचायत शिक्षकों की मानों मुंहमांगी मुराद पूरी कर दी हो। ऐलान के बाद से ही लगातार शिक्षाकर्मी उन तमाम जनप्रतिनिधियों का आभार जता रहे हैं, जिन्होने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर शिक्षाकर्मियों की मांगों को लेकर पहल की थी। 1 जुलाई 2020 से शिक्षाकर्मी अब एलबी शिक्षक के तौर पर पहचाने जायेंगे। संविलियन अधिकार मंच के बैनर तले प्रदेश संयोजक विवेक दुबे द्वारा तय की गई रणनीति के अनुसार शिक्षाकर्मियों ने प्रदेश के सभी मंत्री विधायकों को दो-दो बार ज्ञापन सौंपा था और संविलियन के लिए गुहार लगाई थी अब निर्णय होने के बाद एक बार फिर शिक्षाकर्मी प्रदेश के कसडोल विधायक शकुंतला साहू को कलम, डायरी से उनका स्वागत किया और मिठाई खिलाकर अपनी खुशियां बांटी ।

विधायक शकुंतला साहू के प्रति आभार प्रकट करते हुए शिक्षाकर्मियों ने कहा कि – आपकी सरकार ने हमें जीवन की सबसे बड़ी सौगात दी है इसके लिए हम आपके आभारी हैं । आपकी सरकार पर हमको पूरा भरोसा था और आपने वादा पूरा कर दिया है इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद ।कसडोल विधायक शकुंतला जी से मुलाकात करने वालों में जिला संयोजक हरप्रसाद कश्यप, ब्लॉक संयोजक विजय कुमार साहू, रवि साहू, दया साहू, मनीषा गुप्ता, पुनिता त्रिपाठी, धनेश्वर भार्या, मनोज जायसवाल, सुनील कुमार तम्बोली, संतानु कुमार साहू, नेहरू दास साहू, प्रदीप कश्यप, तेजेन्द्र कुमार साहू, देवेन्द्र बांधे, अशोक कश्यप, चोवराम साहू, पुखराज मांझी, जितेंद्र देवांगन, अनुश्वर यादव, हेमंत कुमार रात्रे, सुरजीत खूंटे, सुनील कश्यप, लोचन बंधे राज कुमार साहू आदि उपस्थित थे

Next Story