Begin typing your search above and press return to search.

मंत्री शिव डहरिया अफसरों के साथ स्वीडन में, स्टॉकहोम में अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली का अवलोकन किया

मंत्री शिव डहरिया अफसरों के साथ स्वीडन में, स्टॉकहोम में अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली का अवलोकन किया
X
By NPG News

रायपुर, 18 जनवरी 2019। मंत्री, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग डॉ. शिव कुमार डहरिया द्वारा अपने स्वीडन प्रवास के दौरान राजधानी स्टॉकहोल्म में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली का अवलोकन किया गया।

डॉ. डहरिया एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग तथा आवास एवं पर्यावरण विभाग के संयुक्त अध्ययन दल द्वारा स्टॉकहोल्म सिटी काउन्सिल के सहयोग से हेमरबी एवं ग्रोज़मार्टर क्षेत्र में न्यूमैटिक वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम प्रणाली से किए जा रहे ठोस अपशिष्ट एकत्रीकरण कार्य का अध्ययन किया गया। उक्त प्रणाली के माध्यम से क्षेत्र में घरों से सीधे वेस्ट कलेक्शन सेंटर तक बिना मानव-बल के उपयोग से ठोस अपशिष्ट का परिवहन संभव हुआ है।

इसके साथ ही दल द्वारा स्टॉकहोल्म में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर में किए जा रहे विभिन्न अभिनव प्रयोग जैसे, सेन्सर बेस सिंगल इन्लेट स्मार्ट वेस्ट कलेक्शन, ठोस अपशिष्ट से बायो गैस उत्पादन एवं वैज्ञानिक रीति से ठोस अपशिष्ट के निपटान विषय पर चर्चा एवं अवलोकन किया गया।

दल में सचिव, नगरीय प्रशासन सुश्री अलरमेलमंगई डी, सचिव, आवास एवं पर्यावरण विभाग सुश्री संगीता पी एवं अन्य अधिकारी सम्मिलित थे।

Next Story