Begin typing your search above and press return to search.

NSUI नेता मर्डर UPDATE : छात्र नेता के दो कातिल रायपुर में पकड़ाये… मंडला में हत्या कर हुए थे फरार…मर्डर के बाद ट्रक से पहुंचे थे दोनों कातिल रायपुर

NSUI नेता मर्डर UPDATE : छात्र नेता के दो कातिल रायपुर में पकड़ाये… मंडला में हत्या कर हुए थे फरार…मर्डर के बाद ट्रक से पहुंचे थे दोनों कातिल रायपुर
X
By NPG News

रायपुर 27 जून 2020। NSUI नेता का हत्यारा रायपुर से गिरफ्तार किया गया है। मध्यप्रदेश के मंडला में बीच सड़क पर छात्र नेता को गोलियों से छलनी कर फरार हुए 4 आरोपी मे से 2 कातिल को रायपुर पुलिस ने धर दबोचा है। शुक्रवार को NSUI नेता सोनू परोचिया की मध्यप्रदेश के मंडला में हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में 4 हत्यारों की पुलिस तलाश कर रही थी। मृत छात्र नेता सोनू एनएसयूआई में जिला महासचिव के पद पर था।

NSUI के जिला महासचिव की गोली मार कर हत्या….आरोपियों ने पहले मारी टक्कर फिर दनादन दाग दी गोली, मौके पर ही मौत

पुलिस सूत्रों के मुताबिक रायपुर पुलिस को इस बात की सूचना मिली कि राजधानी के गुढ़ियारे इलाके में दो युवक संदिग्ध हालत में घूम रहे हैं। इनपुट के आधार पर पुलिस ने जब दोनों को पकड़ा तो दोनों का मंडला के मर्डर से कनेक्शन मिला। पुलिस से पूछताछ में आरोपियों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। हालांकि विस्तृत जानकारी के लिए मंडला पुलिस को सूचना दे दी गयी है। मंडला पुलिस के आने के बाद इस मामले में और कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों में एक नाम मयूर यादव उर्फ हैप्पी यादव है, जबकि दूसरा नाबालिग है। हालांकि जो जानकारी सामने आयी है, उसके मुताबिक दोनों हत्यारे ट्रक के जरिये रायपुर पहुंचे थे। हत्या की वजह आपसी विवाद बतायी जा रही है। हालांकि डिटेल पूछताछ में कुछ और खुलासे हो सकते हैं।

सोनू की गोली मारकर हुई थी हत्या

मध्यप्रदेश के मंडला जिले में आपसी रंजिश के चलते भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के मण्डला जिला महासचिव सोनू परोचिया (28) की गोली मार कर हत्या दी।यह वारदात मंडला के उपनगरीय क्षेत्र महाराजपुर थाना के गुरुद्वारा के समीप शुक्रवार-शनिवार रात को हुई और घटना के बाद हमलावर फरार हो गया।मण्डला जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा ने शनिवार को बताया कि ‘अब तक पुलिस को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि के बाद जब सोनू परोचिया अपने चाचा के बेटे की जन्मदिन की पार्टी महाराजपुर के ढाबा में मनाकर लौट रहा था, तब रास्ते में मयूर हैप्पी यादव (30) ने बोलेरो वाहन से सोनू के दो पहिया वाहन को टक्कर मारी और अपनी पिस्तौल से गोली चला दी जिससे सोनू की मौत हो गई है।’
उन्होंने कहा कि सोनू को रात ही में मंडला जिला अस्पलात लाया गया, जहां उसकी मौत की पुष्टि कर दी गई। सिंह ने बताया कि हादसे के वक्त सोनू के साथ दो पहिया वाहन पर उसके दोस्त दिगम्बर बैरागी एवं दीपक कछवाहा भी थे।उन्होंने कहा कि दिगम्बर बैरागी की शिकायत पर आरोपी यादव के खिलाफ भादंवि की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है। सिंह ने बताया कि शिकायत के अनुसार सोनू की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से अपने वाहन सहित फरार हो गया।

Next Story