Begin typing your search above and press return to search.

NPG ब्रेकिंग: डिवाइस पर विपक्ष का हंगामा.. कार्यवाही स्थगित, विपक्ष की आपत्ति – सदन नेता के डायस पर डिवाइस कैसे लगाई गई.. इसे हटवाया जाए, अध्यक्ष महंत ने कहा – ठीक है हटाते हैं

NPG ब्रेकिंग: डिवाइस पर विपक्ष का हंगामा.. कार्यवाही स्थगित, विपक्ष की आपत्ति – सदन नेता के डायस पर डिवाइस कैसे लगाई गई.. इसे हटवाया जाए, अध्यक्ष महंत ने कहा – ठीक है हटाते हैं
X
By NPG News

रायपुर, 16 जनवरी 2019। एक बजे जब सदन की कार्यवाही शुरु हुई तो विपक्ष ने गहरी आपत्ति के साथ आसंदी से प्रश्न किया –
“सदन के नेता के डायस पर कौन सा डिवाइस लगाया गया है, इस डिवाइस को लगाने की अनुमति कब दी गई, कब नोटिफिकेशन जारी की गई”
वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने व्यवस्था का प्रश्न उठाया और कहा –
“सदन के भीतर डिवाइस का उपयोग नहीं हो सकता, यह कैसे हो गया है”
वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा –
“यह सुरक्षा का मसला है, विधायकों के लेटिट्युड और लॉंगीट्युड लोकेशन को बाहर भेजा जा रहा हो तो.. उन पर निगरानी रखी जा रही हो तो”
विपक्ष की आपत्ति के बीच सदन के नेता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन से कहा –
“ पेपर लेस किए जाने की क़वायद के तहत यह मशीनें लगाई जा रही हैं, सभी सदस्यों के डायस पर लगेगी, इस डिवाइस पर सभी जानकारी उपलब्ध होगी”
लेकिन विपक्ष की आपत्ति जारी रही, जिसके बाद अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा
“पाँच मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित की जाती है”
और इस पाँच मिनट के भीतर सदन के नेता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के डायस पर लगे डिवाइस को हटा दिया गया।

Next Story