बिलासपुर,12 फ़रवरी 2020। आरटीआई एक्टिविस्ट भूपेन्द्र सिंह परमार को हाईकोर्ट ने नियमित ज़मानत दे दी है। भुपेंद्र सिंह परमार को बीते एक जनवरी को रायपुर की सिविल लाईंस पुलिस ने गिरफ़्तार किया था।
भूपेन्द्र सिंह को 31 दिसंबर की रात शराब पीकर तेज रफ़्तार में गाड़ी चलाते पकड़ा गया था। आरोप है कि तेज रफ्तार गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर उसने सब इंस्पेक्टर के साथ अभद्रता और जातिगत गाली ग्लौच किया। पुलिस ने उस पर शासकीय कार्य में बाधा, एक्ट्रोसिटी एक्ट समेत धाराओं में उसे जेल भेज दिया था।
हाईकोर्ट की कोर्ट क्रमांक दस में भूपेन्द्र सिंह की ज़मानत याचिका पर सुनवाई हुई। जस्टिस रजनी दूबे ने इस मामले में भूपेन्द्र सिंह को ज़मानत दे दी।
Related Posts
Spread the love