Begin typing your search above and press return to search.

अब पुलिसकर्मी ‘इंद्रधनुष सम्मान’ के लिए सीधे DGP को भेज सकेंगे आवेदन, डीजीपी डीएम अवस्थी ने जारी किया आदेश

अब पुलिसकर्मी ‘इंद्रधनुष सम्मान’ के लिए सीधे DGP को भेज सकेंगे आवेदन, डीजीपी डीएम अवस्थी ने जारी किया आदेश
X
By NPG News

रायपुर 17 अप्रैल 2020। आरक्षक से लेकर डीएसपी रैंक तक के पुलिस जवान अब किये गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए इंद्रधनुष सम्मान के लिए सीधे डीजीपी को जानकारी भेज पाएंगे। उक्ताशय का आदेश डीजीपी डीएम अवस्थी ने जारी किया है। अभी तक पुलिकर्मियों को इंद्रधनुष सम्मान के लिए उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी एसपी की अनुशंसा से भेजनी होती थी। पुलिसकर्मी जानकारी को ईमेल indradhanushyojna@gmail.com पर या फैक्स क्रमांक 0771-2439909 पर भेज सकते हैं। पुरस्कार योग्य पाए गए पुलिसकर्मियों को योजनांतर्गत प्रमाण पत्र एवं सम्मान किया जाएगा। पुलिसकर्मी, ब्लाइंड मर्डर की विवेचना एवं सफलता, डकैती, लूट (50 हजार से अधिक संपत्ति), नकबजनी(50 हजार से अधिक संपत्ति) , महिला संबंधी अपराध, गुंडागर्दी एवं अवैध कारोबार करने वालों पर कार्रवाई और अन्य कोई असाधारण कार्य जिससे जनमानस में पुलिस के प्रति सकारात्मक छवि बनी हो के उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी इंद्रधनुष सम्मान के लिए प्रेषित कर सकते हैं।

Next Story