Begin typing your search above and press return to search.

अब क्रिकेट में भी छंटनी शुरू, ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े सदस्य की गई नौकरी

अब क्रिकेट में भी छंटनी शुरू, ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े सदस्य की गई नौकरी
X
By NPG News

नईदिल्ली 15 जून 2020. घातक कोरोना वायरस महामारी के कारण आर्थिक संकट झेल रहा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट्स की छुट्टी करने जा रहा है। ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ के अनुसार, रॉबर्ट्स की रवानगी की घोषणा इस सप्ताह के आखिर में की जाएगी। उनका करार 2021 के अंत तक था, लेकिन उन्हें पहले ही रवाना कर दिया जाएगा, उन्होंने 20 महीने पहले जेम्स सदरलैंड की जगह ली थी।

सीईओ रॉबर्ट्स ऐसे समय पर टीम से जुड़े थे जब गेंद से छेड़खानी विवाद का साया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर था। कोरोना वायरस महामारी के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जबर्दस्त आर्थिक संकट से जूझ रहा है। इसने 200 से अधिक स्टाफ को जून के आखिर तक 20 प्रतिशत तनख्वाह पर रखा है।
भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं करती है तो उस नुकसान की भरपाई के लिए उसने पांच करोड़ डॉलर का ऋण ले रखा है। ऑस्ट्रेलिया को अक्टूबर-नवंबर में टी-20 विश्व कप की मेजबानी भी करनी है, लेकिन आईसीसी ने अभी उस पर आखिरी फैसला नहीं लिया है।

Next Story