Begin typing your search above and press return to search.

पुलिसकर्मी ने अब अगर किसी से मारपीट की तो सीधे होंगे सस्पेंड, FIR भी होगी….. DGP ने सभी आईजी और एसपी को जारी किया पत्र… कहा- कड़े कंट्रोल में रखें पुलिसकर्मी व अधिकारियों को

पुलिसकर्मी ने अब अगर किसी से मारपीट की तो सीधे होंगे सस्पेंड, FIR भी होगी….. DGP ने सभी आईजी और एसपी को जारी किया पत्र… कहा- कड़े कंट्रोल में रखें पुलिसकर्मी व अधिकारियों को
X
By NPG News

रायपुर 9 जून 2020। लट्ठमार उरला TI की करतूत के बाद छत्तीसगढ़ की पूरे देश भर में किरकिरी हुई है। खुलेआम सड़क पर जिस तरह के थानेदार ने महिलाओं-बच्चों और आमलोगों पर लाठियां बरसायी, उसने ना सिर्फ पुलिस की बदनामी करायी…बल्कि खुद मुख्यमंत्री को भी आकर इस मामले पर बयान देना पड़ा। अब इस मामले में डीजीपी डीएम अवस्थी का कड़ा रूख सामने आया है। डीजीपी डीएम अवस्थी ने सभी आईजी और एसपी को निर्देश दिया है कि वो पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को कड़े कंट्रोल में रखे।

डीजीपी ने कहा है कि अगर कोई भी पुलिसकर्मी व अधिकारी किसी आमजन से दुर्व्यवहार करता है या मारपीट करता है तो उसे ना सिर्फ तत्काल सस्पेंड किया जायेगा, बल्कि FIR दर्ज किया जायेगा। डीजीपी अवस्थी ने इस बाबत पत्र जारी कर साफ नसीहत दी है कि पहले भी इस बात का निर्देश पुलिसकर्मियों को दिया गया था कि वो आमलोगों के साथ सम्मान व सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करें, लेकिन हाल में कुछ घटनाएं ऐसी आयी है, जिसमें पुलिसकर्मी आमलोगों के साथ दुर्व्यवहार करते व मारपीट करते देखे गये हैं, जिससे पुलिस की छवि खराब हुई है।

डीजीपी ने सभी आईजी और एसपी को आदेश दिया है कि हाल में घटित इस प्रकार के प्रकरणों पर विभागीय जांच बैठाकर तत्काल कड़ी कार्रवाई करें।

Next Story