Begin typing your search above and press return to search.

अब शादी-पार्टियों में बजेंगे डीजे, इन नियमों के साथ मिली अनुमति, कलेक्टर ने जारी किया आदेश…

अब शादी-पार्टियों में बजेंगे डीजे, इन नियमों के साथ मिली अनुमति, कलेक्टर ने जारी किया आदेश…
X
By NPG News

धमतरी 27 अगस्त 2020. डीजे साऊंड एंड लाईट यूनियन धमतरी द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन पर विचार करते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जय प्रकाश मौर्य ने ध्वनि विस्तारक यंत्र मानक स्तर पर चलाने की अनुमति दी है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि भारत सरकार द्वारा जारी एस.ओ.पी. के अनुसार बड़ी सभाएं निषिद्ध की गई हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण फैलने के संभावित खतरे के मद्देनजर जहां तक संभव हो, रिकाॅर्ड किए गए संगीत अथवा गाने बजाए जा सकते हैं, गाना बजाने वालों अथवा गायन समूहों को अनुमति नहीं दी जाएगी।

दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ध्वनि विस्तारक यंत्र मानक स्तर पर चलाने की अनुमति है। किसी भी परिस्थिति में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित ध्वनि मानक का उल्लंघन नहीं हो, इसका ध्यान रखा जाए। सभी को मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। आयोजन समिति द्वारा पर्यावरण के अनुकूल सामग्री का उपयोग किया जाएगा। पिकअप, टाटाएस (छोटा हाथी) से बड़े वाहन का उपयोग प्रतिबंधित होगा। इन सभी शर्तों के अतिरिक्त भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आदेश के तहत जारी एसओपी एवं छत्तीसगढ़ शासन के आदेश का पालन अनिवार्य रूप से किया जाना होगा….

बता दें पूर्व में धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव के डीजे वालों ने इसको लेकर प्रदर्शन किया था, जिसके बाद आज धमतरी प्रशासन ने शादी पार्टियों में डीजे बजाने को लेकर कुछ नियमों के साथ अनुमति दी है। हालांकि गाना बजाने वालों अथवा गायन समूहों को अनुमति नहीं दी गई है।

Next Story