Begin typing your search above and press return to search.

…अब अनुपम खेर के परिवार को भी कोरोना……चार सदस्यों को कराया गया कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती…. अनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा… देखिये वीडियो

…अब अनुपम खेर के परिवार को भी कोरोना……चार सदस्यों को कराया गया कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती…. अनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा… देखिये वीडियो
X
By NPG News

मुंबई 12 जुलाई 2020। अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अभिनेता अनुपम खेर की मां और भाई समेत परिवार के 4 लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अनुपम खेर ने रविवार सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

अनुपम ने वीड‍ियो में बताया क‍ि कुछ दिनों से उनकी मां दुलारी की तबीयत खराब थी. उन्हें भूख नहीं लग रही थी और वे सोती रहती थीं. डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने अपनी मां का ब्लड टेस्ट करवाया, जिसमें सब ठीक निकला. बाद में सीटी स्कैन करवाया, जिसमें टेस्ट‍िंग के दौरान उनमें कोरोना के लक्ष्ण मिले. उनमें माइल्ड (हल्के) कोरोना पॉज‍िट‍िव की पुष्ट‍ि हुई है.

अनुपम खेर ने आगे लिखा, ‘मैंने अपना भी कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मैंने इसकी जानकारी बीएमसी को भी दी है.’ वहीं वीडियो में अनुपम खेर ने कहा,’पिछले कुछ दिनों से मेरी मां दुलारी देवी को कुछ दिनों से भूख नहीं लग रही थी. वह कुछ भी नहीं खा रही थी और सोती रहती थी. तो हमने डॉक्टर की सलाह पर उनका ब्लड टेस्ट करवाया, उसमें सबकुछ ठीक निकला. इसके बाद डॉक्टर ने सीटी स्कैन करने किए कहा. तो हमने स्कैन करवाया, तो कोविड पॉजिटिव माइल्ड निकला.’

अनुपम खेर ने आगे कहा, ‘जाहिर सी बात है कि मैं और मेरे भाई उनके साथ थे, तो मैंने भी और मेरे भाई राजू ने भी अपना सीटी स्कैन करवाया जिसमें मेरे भाई राजू कोरोन पॉजिटिव माइल्ड निकले और मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई. फिर हमने उनकी फैमिली को भी कोरना टेस्ट करवाने के लिए बोला, जिसमें मेरी भाभी और भतीजी कोरोना पॉजिटिव माइल्ड निकले, जबकि भतीजे की रिपोर्ट नेगेटिव आई. इसके बाद में अपनी मां को कोकिलाबेन अस्पताल ले गया जबकि मेरे भाई और भाभी घर पर ही क्वांरटाइन हो गए हैं.’

अनुपम खैर ने आगे कहा, ‘मैंने बीएमसी को इसकी जानकारी दे दी है. बीएमसी काफी अच्छा काम कर रही है. वो मेरे भाई के घर गए हैं, उनको सेनेटाइज करेंगे. मेरे फर्ज है कि मैं आपको इन्फोर्म करूं. अगर आपके माता-पिता को भूख नहीं लग रही है, तो उनका भी कोरोना टेस्ट करवा लीजिए.

Next Story