Begin typing your search above and press return to search.

राम का नाम या अयोध्या बीजेपी की बपौती नहीं…. उमा भारती का बड़ा बयान … अपनी ही पार्टी पर उमा ने क्यों दागे गोले ?

राम का नाम या अयोध्या बीजेपी की बपौती नहीं…. उमा भारती का बड़ा बयान … अपनी ही पार्टी पर उमा ने क्यों दागे गोले ?
X
By NPG News

नई दिल्ली 4 अगस्त 2020। लंबी लड़ाई के बाद 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. सियासत का ‘अयोध्या कांड’ सेशन में बीजेपी की दिग्गज नेता उमा भारती ने कहा कि हमारा सपना पूरा हो रहा है, हम खुश हैं. कोरोना के कारण मैंने अपना नाम पीछे कर लिया. मैं चाहती हूं कि मंदिर परिसर में कम से कम लोग हों. बीजेपी के कार्यकर्ता इसे अपनी बपौती ना समझें. विपक्ष को हमें कोई जवाब नहीं देना नहीं है. हम सब मोदी में समा गए हैं. इधर इस मामले में राजनीति काफी तेज हो गई है. मध्य प्रदेश में बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती बीजेपी पर ही गोले दागते दिख रही हैं. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को समझाते हुए तीखे शब्दों में कहा है कि ‘राम के नाम पर बीजेपी का पेटेंट नहीं हुआ है.’

एक मीडिया वार्ता के दौरान बोलते हुए उमा भारती ने कहा है ‘राम के नाम पर किसी का पेटेंट नहीं हो सकता है. राम का नाम अयोध्या या बीजेपी के बाप की बपौती नहीं है. ये सबकी हैं, जो बीजेपी में हैं या नहीं हैं. जो किसी भी धर्म को मानते हो. जो राम को मानते हैं, राम उन्हीं के हैं.’

बता दें कि इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे की अयोध्या में हो रहे राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती को आमंत्रित किया जा सकता है. वहीं उमा भारती ने साफ कर दिया है कि वह इस कार्यकर्म में शिरकत नहीं कर रही हैं. उनका कहना है कि कोरोनावायरस संक्रमण फैलने की वजह से मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बाकी लोगों के चले जाने के बाद ही रामलला के दर्शन करने जाऊंगी.

Next Story