Begin typing your search above and press return to search.

CMD सुमित देब की अगुवाई में NMDC का नया कीर्तिमान……अप्रैल माह के उत्पादन में 74% और बिक्री में 125% बढोत्तरी का बना रिकॉर्ड

CMD सुमित देब की अगुवाई में NMDC का नया कीर्तिमान……अप्रैल माह के उत्पादन में 74% और बिक्री में 125% बढोत्तरी का बना रिकॉर्ड
X
By NPG News

रायपुर 4 मई 2021 NMDC ने CMD सुमित देब की अगुवाई में इस अप्रैल माह उत्पादन व ब्रिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है। देश की नवरत्न व सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक कम्पनी NMDC ने अप्रैल माह में उत्पादन व बिक्री का ये नया कीर्तिमान कई मायनों में खास है। CMD सुमित देव के मार्गदर्शन में कम्पनी ने अप्रैल 2021 में 3.13 मिलियन टन लौह अयस्क का उत्पादन किया, जो अप्रैल 2020 की 1.79 मिलियन टन की तुलना से 74 प्रतिशत ज्यादा है।

ये उत्पादन अब तक के किसी भी वर्ष के अप्रैल माह का सबसे ज्यादा उत्पादन है। इससे पहले ये रिकॉर्ड 2.98 मिलियन टन का था, जो 2017 के अप्रैल महीने में हुआ था।

वहीं अप्रैल 2021 में लौह अयस्क की बिक्री का भी नया रिकॉर्ड NMDC ने बनाया। अप्रैल में NMDC ने 3.09 मिलियन टन लौह अयस्क की बिक्री की, जो पिछले अप्रैल महीने के 1.38 एमटी बिक्री की तुलना में 125 प्रतिशत ज्यादा है।

छत्तीसगढ़ के बैलाडीला परियोजना में 2021 अप्रैल महीने में उत्पादन 2.18 मिलियन टन रहा, जो पिछले वर्ष के अप्रैल 2020 की 1.30 मिलियन टन की तुलना में 67 फीसदी ज्यादा है। उसी तरह बैलाडीला परियोजना से लौह अयस्क की कुल बिक्री 2.39 एमटी रही, जो पिछले वर्ष अप्रैल 1.08 एमटी की तुलना में 121 प्रतिशत ज्यादा है।

CMD सुमित देब ने इस शानदार उपलब्धि पर कहा कि

“इस साल के अप्रैल की शुरुआत ही NMDC ने मजबूती के साथ की थी। इस शानदार शुरुआत का फायदा आगामी महीनों में मिलेगा। कम्पनी ने विपरीत हालातों के बावजूद बेहतर प्रदर्शन किया। उम्मीद है कि वित्तीय वर्ष 2022 अंतराष्ट्रीय व घरेलू स्तर पर लौह अयस्कों के लिए संभावनाओं से भरा होगा। इन हालातों में NMDC के सामने 42 मिलियन टन उत्पादन लक्ष्य को पाने की चुनौती होगी। कोरोना के इस संकट में कम्पनी अपने कर्मचारियों के साथ खड़ी है और जरूरी सहयोग कर रही है”

Next Story