Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना के गंभीर मरीज को नितिन भंसाली ने डोनेट किया प्लाज़्मा, बोले मानव धर्म हमारी पहली प्राथमिकता

कोरोना के गंभीर मरीज को नितिन भंसाली ने डोनेट किया प्लाज़्मा, बोले मानव धर्म हमारी पहली प्राथमिकता
X
By NPG News

रायपुर, 14 अक्टूबर 2020। कांग्रेस नेता एवं कोरोना विजेता नितिन भंसाली ने आज जांजगीर जिले के एक गंभीर रूप से कोरोना संक्रमित व्यक्ति की प्राण रक्षा हेतु प्लाज्मा डोनेट कर मानवीयता की एक और मिसाल पेश की है.

कोरोना को 75 रोज पहले मात दे चुके नितिन भंसाली अब तक 65 बार रक्तदान कर जरूरतमंदों की जान बचाने में मदद कर चुके हैं.

नितिन भंसाली ने आज उनसे संपर्क किए जाने पर कोविड पीड़ित व्यक्ति को अपना एंटीबॉडी प्लाज्मा डोनेट किया.

रायपुर के श्री नारायणा हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना संक्रमण से गंभीर रूप से पीड़ित जांजगीर-चांपा जिले के बाराद्वार क्षेत्र निवासी 40 वर्षीय एक युवक के परिजनों ने नितिन भंसाली से संपर्क कर उनसे प्लाज्मा डोनेट करने का अनुरोध किया था, जिसे उन्होंने तत्काल स्वीकार करते हुए नया रायपुर स्थित बाल्को मेडिकल सेंटर पहुंच कर कोविड-19 आईजीजी एंटीबॉडी टेस्ट कराया. इस टेस्ट में उनका एंटीबॉडी अति उत्तम श्रेणी (15 प्रतिशत) का पाया गया. जिसके उपरांत उन्होंने पीड़ित मरीज की प्राण रक्षा हेतु 450 एमएल प्लाज्मा डोनेट किया.

नितिन भंसाली ने बताया कि आईसीएमआर हालांकि प्लाज़्मा थेरेपी को मान्यता नहीं देता लेकिन पूरे देश के लगभग चिकित्सक कोविड-19 के गंभीर मामलों में प्लाज्मा थेरेपी को कारगर मानते हुए इसे अहमियत दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने मात्र मानव धर्म का पालन करते हुए प्लाज्मा डोनेट किया है.

नितिन भंसाली ने जिस गम्भीर कोविड पॉजिटिव मरीज हेतु प्लाज्मा डोनेट किया है उसके शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है..

Next Story