निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के डेढ़ लाख शिक्षकों को अधिगम सम्प्राप्ति (एलओएस), स्कूल आधारित आंकलन, शिक्षार्थी केन्द्रित शिक्षाशास्त्र, शिक्षा में नवीन पहल, बहु शिक्षाशास्त्र के द्वारा विद्यार्थियों की विविधताओं का समावेश और स्कूल नेतृत्व प्रबंधन आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण नेशनल रिसोर्स पर्सन्स द्वारा राज्य स्तर जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा चयनित की-रिसोर्स पर्सन्स और स्टेट रिसोर्स पर्सन्स को 10 जनवरी तक दिया जाएगा, यह प्रशिक्षण आवासीय होगा।
कार्यक्रम में संचालक लोक शिक्षण एस. प्रकाश, राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद संचालक पी. दयानंद, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के संचालक श्री ऋषिकेश सेनापति, निष्ठा कार्यक्रम की नेशनल कॉर्डिनेटर प्रोफेसर रंजना अरोरा सहित राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के 15 से अधिक विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे।