Begin typing your search above and press return to search.

NHMMI हॉस्पिटल ने राज्य सरकार को भेट की पांच वेंटिलेटर,10 हजार मास्क और पीपीई किट.. मंत्री सिंहदेव ने कहा- स्वास्थ विभाग के लिए बड़ी मदद….

NHMMI हॉस्पिटल ने राज्य सरकार को भेट की पांच वेंटिलेटर,10 हजार मास्क और पीपीई किट.. मंत्री सिंहदेव ने कहा- स्वास्थ विभाग के लिए बड़ी मदद….
X
By NPG News

रायपुर 24 अगस्त 2020. एनएच एमएमआई हॉस्पिटल ने कोरोना से लड़ने के लिए राज्य सरकार को पांच वेंटिलेटर,10 हजार मास्क और पीपीई किट भेट किये है। इस दौरान स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव, कलेक्टर एस भारतीदासन, स्वास्थ सचिव निहारिगका बारिक उपस्थित थे। इस सहयोग के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने एनएच एमएमआई प्रबंधन की खूब सराहना की।

इस दौरान मंत्री सिंहदेव ने कहा कि, खुशी होती है, जब हमारे ही समाज के लोग आगे बढ़कर शासकीय सेवाओं के लिए भी हाथ बढ़ाकर मदद करते हैंयह पांच वेंटिलेटर जो मिले हैं, यह स्वास्थ विभाग के लिए बड़ी मदद है ये वेंटिलेटर्स भी अच्छे मीडियम रेंज के है साथ ही फेस मास्क, हैंड ग्लोव्स, पीपीई किट भी बड़ी मात्रा में उपलब्ध कराए गए हैं. मैं एनएच एमएमआई अस्पताल का छत्तीसगढ़ शासन और स्वास्थ विभाग की तरफ से आभार व्यक्त करना चाहूंगा आने वाले समय में मानव संसाधन के साथ अन्य सहयोग मिलता रहेगा ऐसा विश्वास रखता हूं

एनएच एमएमआई के फैसिलीटी डॉयरेक्टरनवीन शर्मा ने कहा कि हमारी कुछ समय पहले स्वास्थ मंत्री और स्वास्थ्य विभाग की सचिव से चर्चा में शासन की तरफ से वेंटीलेटर्स और पीपीई किट के साथ अन्य चीजों की मांग की गई, जिसके बाद एनएच एमएमआई के चेयरमैन से चर्चा कर आज 5 वेंटीलेटर्स, करीब 10 हजार हैंड ग्लब्स और फेस मास्क शासन को दिए हैं साथ ही हमने शासन को यह भी आश्वासन दिया है कि हम अपने चिकित्सक, नर्स, टेक्नीशियन की जब भी मांग होगी वह जनता की सेवा के लिए उपलब्ध कराएंगे

उन्होंने बताया की एनएच एमएमआई पहला हॉस्पिटल है, जो ज्यादा से ज्यादा प्राइवेट संस्थान में कोविड-19 टेस्ट कर रहा है हमने अपने हॉस्पिटल के बाहर करीब 70 से 80 रुम के 2 होटल लिए हैं, जहां मरीजों को रख रहे है अस्पताल के अंदर कोरोना संक्रमित मरीजों गके लिए अलग व्यवस्था की गई है हमारे हॉस्पिटल में कोविड-19 का एक अलग ब्लॉक बनाया गया है, जिसमें अलग से डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिक्स और टेक्नीशियन के साथ हाउसकीपिंग की टीम तैनात की गई है

Next Story