Begin typing your search above and press return to search.

एयू के नवनियुक्त कुलपति अरूण दिवाकर नाथ बाजपेयी ने राज्यपाल अनुसुईया उइके से की सौजन्य भेंट, कल किए थे पदभार ग्रहण

एयू के नवनियुक्त कुलपति अरूण दिवाकर नाथ बाजपेयी ने राज्यपाल अनुसुईया उइके से की सौजन्य भेंट, कल किए थे पदभार ग्रहण
X
By NPG News

NPG.NEWS
रायपुर, 24 फरवरी 2021। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के नवनियुक्त कुलपति अरूण दिवाकर नाथ बाजपेयी ने सौजन्य भेंट की। बाजपेयी ने कल बिलासपुर पहुंचकर कुलपति का पदभार ग्रहण किया था। आज वे राज्यपाल से मिलने रायपुर आए थे।
बाजपेयी को 22 फरवरी को राज्यपाल ने बिलासपुर विवि का कुुलपति अपाइंट किया था। कुलपति सर्च कमेटी ने पांच नामों को पेनल राज्यपाल को भेजा था। राज्यपाल ने अरुण बाजपेयी के नाम पर मुहर लगा दी।
बाजपेयी रानी दुगावती विवि जबलपुर में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं। वे हिमाचल विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके हैं। इस विश्वविद्यालय में तीन-तीन साल का उनका दो कार्यकाल रहा। इसके साथ ही रीवा विवि और चित्रकुट विवि के कुलपति की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। कुलपति के तौर पर यह उनकी पांचवी पारी होगी। कामकाज और अनुशासन के मामले में बाजपेयी दबंग माने जाते हैं। हिमाचल और रीवा विवि के कुूलपति रहने के दौरान उन्होंने सुधार के कई काम किए।
बाजपेयी के पदभार ग्रहण करने के बाद बिलासपुर कमिश्नर डाॅ0 संजय अलंग कुलपति के अतिरिक्त जिम्मेदारी से मुक्त हो गए हैं।

Next Story