नईदिल्ली 20 मार्च 2021। तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिए और पूरी टीम महज 131 रन बनाकर ऑलआउट हुई। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने महज 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। बोल्ट ने 27 रन देकर चार विकेट झटके, जबकि हेनरी निकोल्स ने 49 रनों की नाबाद पारी खेली।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 72 रनों के स्कोर पर टीम ने अपने पांच विकेट गंवा दिए। टीम की तरफ से महमुदुल्लाह ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए, जबकि रहीम ने 23 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने अपने 8.5 ओवर में महज 27 रन देकर चार विकेट झटके। वहीं जेम्स निशम और मिचेल सैंटनर ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किए। बांग्लादेश की तरफ से कोई भी टिककर कीवी गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका और पूरी टीम महज 131 रनों पर ढेर हो गई।
132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद शानदार रही। मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकोल्स ने पहले विकेट के लिए महज 5.3 ओवर में 54 रन जोड़े। गप्टिल 38 के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद निकोल्स ने कॉन्वे के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 64 रनों की पार्टनरशिप की और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। हेनरी निकोल्स 49 रनों की पारी खेलकर नाबाद लौटे। तीन वनडे मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने 1-0 की बढ़त बना ली है।