Begin typing your search above and press return to search.

खुड़मुड़ा सामूहिक मर्डर में आया नया मोड : 145 दिन बात मालूम चला जमीन विवाद ही नहीं “अवैध संबंध” था चार लोगों के कत्ल की वजह…. मास्टरमाइंड बहु को पुलिस ने किया गिरफ्तार… पुलिस ने ऐसा खोला इस बहुचर्चित मर्डर का राज

खुड़मुड़ा सामूहिक मर्डर में आया नया मोड : 145 दिन बात मालूम चला जमीन विवाद ही नहीं “अवैध संबंध” था चार लोगों के कत्ल की वजह…. मास्टरमाइंड बहु को पुलिस ने किया गिरफ्तार… पुलिस ने ऐसा खोला इस बहुचर्चित मर्डर का राज
X
By NPG News

दुर्ग 30 मई 2021। छत्तीसगढ़ के चर्चित खुड़मुड़ा हत्याकांड के राज से पर्दा पूरी तरह से उठ गया है। खुड़मुड़ा में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या की मास्टरमाइंड बहु ही निकली। दरअसल पहले जो मामले में खुलासा हुआ था, उसमें जमीन विवाद की ही बात सामने आयी थी, लेकिन इस वारदात के बीच अवैध संबंध का राज छुपा रह गया था। वारदात के 5 महीने बाद खुड़मुड़ा कांड में अवैध संबंध के राज्य का खुलासा हुआ। 18 मार्च को जब हत्या का राज सामने आया था, तो यही जानकारी आयी थी कि मृतक बालाराम के सोनकर के मंझले बेटे गंगाराम ने ही जमीन विवाद को लेकर अपने परिवार की हत्या कर दी। वारदात में बालाराम, दुलारी बाई, कीर्तिन बाई और रोहित सोनकर की हत्या की गयी थी।

इस मामले शनिवार को पुलिस ने बहु निर्मला सोनकर को गिरफ्तार कर लिया। निर्मला ने ही अपने प्रेमी के साथ अवैध संबंध का राज छुपाने के लिए जमीन विवाद की आग सुलगाई और फिर जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया। दरअसल अमलेश्वर थाना के खुड़मुड़ा में 21 दिसंबर को सोनकर परिवार में चार लोगों की हत्या की गयी थी। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी थी। गिरफ्तारी के बाद ही इस बात का खुलासा हुआ था कि इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड घर की बहु थी।

हालांकि पुलिस को निर्मला पर पहले से ही शक था, लेकिन वो बार-बार पुलिस को गुमराह कर रही थी। पुलिस को कुछ सबूत नहीं मिल रहा था, इस मामले में पुलिस ने निर्मला सोनकर का ब्रेन मैपिंग टेस्ट कराया था। 145 दिन बाद जब पुलिस के पास टेस्ट की रिपोर्ट आयी तो फिर शनिवार को निर्मला को गिरफ्तार किया गया।

निर्मला सोनकर ने अवैध संबंधों को लेकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के मुताबिक निर्मला का रोहित नाम के एक युवक के साथ अवैध संबंध था, जिसकी जानकारी सास दुलारी बाई को हो गया था। सास बार-बार इस बात को परिवार के लोगों को बताने की बात कह रही थी, इसी बात से नाराज निर्मला ने अपने प्रेमी रोहित मौसा के साथ मिलकर पूरे मर्डर की प्लानिंग की। निर्मला ने पहले इस मामले में अपने पति गंगाराम से रोहित की दोस्ती करायी और फिर मर्डर की प्लानिंग की।

जानकारी के मुताबिक गंगाराम और रोहित ने इस हत्या के लिए अपने पड़ोसी महाकाल और दोस्त नरेश को भी शामिल किया। वारदात के बाद घर में सभी ने पार्टी की गयी थी। इस मामले में संदिग्धों के नार्कों टेस्ट कराया गये थे, जिसके बाद 18 मार्च 2021 को चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन निर्मला की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी थी। शनिवार को ब्रेन मेपिंग टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने निर्मला को भी गिरफ्तार किया। उस वक्त तक अवैध संबंध का राज नहीं खुला था, लेकिन इस केस में जब जांच आगे बढ़ी तो अवैध संबंध का भी कनेक्शन सामने आया।

Next Story