Begin typing your search above and press return to search.

भतीजा -भतीजी के रंग मा रंगा गे भूपेश कका….पहली बार लोकवाणी में बच्चों-बच्चियों को भतीजा-भतीजी कहकर किया संबोधित….विकास कार्य के सौगात कार्यक्रम में भी छाये रहे भूपेश कका

भतीजा -भतीजी के रंग मा रंगा गे भूपेश कका….पहली बार लोकवाणी में बच्चों-बच्चियों को भतीजा-भतीजी कहकर किया संबोधित….विकास कार्य के सौगात कार्यक्रम में भी छाये रहे भूपेश कका
X
By NPG News

रायपुर 13 जून 2021। अपनी अदभूत भाषण शैली से लोगों को आकर्षित करने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज लोकवाणी में भी दिल जीत लेने वाला अंदाज दिखा। लोकवाणी में उदबोधन के दौरान पहली दफा जैसे ही उन्होंने भतीजे-भतीजी का जिक्र किया, मानों ऐसा लगा कि कोई मुख्यमंत्री नहीं घर-गांव का कोई अपना उनसे बात कर रहा है। यूं तो लोगों के बीच मुख्यमंत्री ठेठ छत्तीसगढ़िया अंदाज, सौम्यता और सरलता के लिए चर्चित रहे हैं। लोग उन्हें आत्मीय रूप से मुख्यमंत्री से ज्यादा दाऊ और कका के रूप में ही पुकारते हैं। आज जब मुख्यमंत्री ने संबोधन के दौरान भतीजे और भतीजी शब्द का इस्तेमाल कर लोगों को अपनी करीबियत का अहसास फिर से करा दिया। आज उन्होंने लोकवाणी में कहा…

“लोकवाणी के सुनइया सब्बो सियान मन ल, दाई-दीदी मन ल, भतीजा-भतीजी मन ल, अउ सब्बो-संगवारी मन ल मोर डहर ले जय जोहार। आप मन के सहयोग अउ मया के सेती हमर लोकवाणी के एक-एक कड़ी आगू बढ़त जावत हे”

लोकवाणी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं और बच्चों को भतीजे-भतीजी कहकर संबोधित किया ।आम तौर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल बेटे -बेटी, प्यारे बच्चों या युवा साथी कहते हैं, लेकिन इस बार वे थोड़ा ठिठके माइक पर हाथ रखा और बोले सोशल मीडिया में तो‌ ये लोग मुझे कका कहते हैं तो मैं भी भतीजे-भतीजी ही बोलूंगा और फिर उन्होंने यही किया।श्री बघेल की ‘मास अपील ‘और अपने उद्बोधन से लोगों को ‘कनेक्ट ‌’करने की शैली अक्सर चर्चा में रहती है। उनकी बेबाक बयानी और मुद्दों पर सीधे बात करने के अंदाज को लोग बहुत पसंद करते हैं।

मुख्यमंत्री का कका वाला रंग आज रायपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को दिये जा रहे विकास कार्यों के सौगात के दौरान भी दिखा। मुख्यमंत्री जब कार्यक्रम के दौरान रायपुर में राजीव न्याय योजना के लाभार्थियों से बात कर रहे थे, तो इस दौरान उन्हे लाभार्थी ने मुख्यमंत्री को “कका” कहकर ही संबोधित किया। लाभार्थी अनिल नायर ने मुख्यमंत्री को कका कहकर संबोधित करते हुए बताया कि उन्होंने पिछली बार 5 लाख से ज्यादा इस बार 1 लाख से ज्यादा रूपये मिले हैं। मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए अनिल नायर ने कहा कि – “कका इ तुंहर आशीर्वाद से ही होये हे, एकर वास्ते बहुत-बहुत आभार”

Next Story