Begin typing your search above and press return to search.

“नेहा कक्कड़ प्रेग्नेंट नहीं है” जानिये क्या है नेहा के बेबी बंप वाली फोटो की सच्चाई …. कल हुई थी फोटो वायरल…सिंगर के नये पोस्ट ने कर दिया फैंस को कंफ्यूज

“नेहा कक्कड़ प्रेग्नेंट नहीं है” जानिये क्या है नेहा के बेबी बंप वाली फोटो की सच्चाई …. कल हुई थी फोटो वायरल…सिंगर के नये पोस्ट ने कर दिया फैंस को कंफ्यूज
X
By NPG News

नई दिल्ली 19 दिसंबर 2020। बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर एक पोस्ट किया था, जिसके बाद इसकी चर्चा हर ओर हो रही है. हालांकि, एक बार फिर से नेहा कक्कड़ ने एक पोस्ट किया है, जिसके बाद अब सिंगर की प्रेग्नेंसी को लेकर काफी सस्पेंस पैदा हो गया है, हर कोई कन्फ्यूज है कि आखिरी नेहा प्रेग्नेंट हैं भी या नहीं. दरअसल, इस बात को लेकर तो अभी तक नेहा ने कोई खुलासा नहीं किया है कि वह असल में मां बनने वाली हैं या नहीं. लेकिन उनका जल्द ही एक नया गाना ‘ख्याल रख्या कर (Khyaal Rakhya Kar Song)’ आने वाला है. वहीं, नेहा के पोस्ट में फैन्स कमेंट करके बार-बार इस बात को पूछ रहे हैं कि असल में नेहा मां बनने वाली हैं या नहीं. फोटो में सिंगर का बेबी बंप साफ दिख रहा था.उस फोटो के बाद ही ये कहा जाने लगा कि नेहा प्रेग्नेंट हैं. लेकिन अब एक हैरान कर देने वाली बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि नेहा कक्कड़ असल में प्रेग्नेंट नहीं हैं.

जिस फोटो को देखकर ये कहा गया था कि वे मां बनने वाली हैं, दरअसल वो फोटो तो उनके नए म्यूजिक वीडियो की है जिसमें वे अपने पति रोहनप्रीत सिंह संग नजर आने वाली हैं.खुद नेहा ने सोशल माीडिया पर अपने नए गाने का पोस्टर शेयर किया है. उनके नए म्यूजिक वीडियो का नाम ‘ख्याल रख्या कर’ है. 22 दिसंबर को इसे रिलीज करने की तैयारी है.जब से ये खबर सामने आई है, कई लोग नेहा और रोहनप्रीत से नाराज नजर आ रहे हैं. कई ऐसे भी हैं जो नेहा पर प्रेग्नेंसी का मजाक बनाने का आरोप लगा रहे हैं. रिएक्शन अलग जरूर हैं लेकिन सभी इस समय नाराज दिख रहे हैं.

इस गाने में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) एक प्रेग्नेंट लड़की का किरदार निभाती नजर आएंगी. यह गाना 22 दिसंबर को रिलीज होने वाला है. गाने को नेहा और रोहनप्रीत ने मिलकर बनाया है. गाने के पोस्टर को शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने कैप्शन में लिखा, “ख्याल रख्या कर.” नेहा कक्कड़ के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

वैसे अगर नेहा की शुक्रवार की पोस्ट को ध्यान से देखें तो समझ आता है कि उन्होंने कैप्शन में पहले ही हिंट दे दी थी कि वे मां नहीं बनने वाली हैं. उन्होंने तब लिखा था- ख्याल रख्या कर. वे ये कैप्शन लिख भी अपने गाने को ही प्रमोट कर रही थीं.मालूम हो कि 24 अक्टूबर को नेहा और रोहनप्रीत ने शादी की थी. कोरोना की वजह से शादी ज्यादा बड़े स्केल पर नहीं हो पाई थी लेकिन नेहा और रोहनप्रीत के कई वीडियो ट्रेंड कर गए थे.

Next Story