Begin typing your search above and press return to search.

NEET एग्जाम: कोरोना गाइडलाइन के साथ कल होगी NEET की परीक्षा, रायपुर जिले में 33 केंद्र बनाए गए

NEET एग्जाम: कोरोना गाइडलाइन के साथ कल होगी NEET की परीक्षा, रायपुर जिले में 33 केंद्र बनाए गए
X
By NPG News

NPG. NEWS
रायपुर, 12 सितंबर 2020। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पूरी गाइडलाइन का पालन करते हुए कल NEET की परीक्षा होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित इस परीक्षा के लिए रायपुर जिले में 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और जिले से 12 हजार छात्र इस परीक्षा में बैठेंगे। NEET की परीक्षा रविवार को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। प्रशासन का सख्त निर्देश है कि परीक्षा केंद्रों में कोरोना से बचाव की सभी जरूरी गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा। परीक्षा देने के लिए केंद्रों तक छात्रों के आने जाने की व्यवस्था जिला प्रशासन कर रही है। साथ ही बाहर से आने वाले स्टूडेंट के लिए 10 हॉस्टल के इंतजाम किए गए हैं। जिसमें 5 हॉस्टल लड़कियों के लिए और 5 हॉस्टल लड़कों के लिए हैं। इस बार NEET परीक्षा केंद्र किसी सरकारी स्कूल को नहीं बनाया गया है। सभी प्राइवेट स्कूलों को ही एग्जाम सेंटर के लिए चुना गया है।

Next Story