Begin typing your search above and press return to search.

NDA को खुश होने की ज्यादा जरूरत नहीं…..कभी भी पलट सकता है बिहार में पासा….123 सीटों पर लीड का अंतर 3000 से भी कम… जानिये ये नया समीकरण

NDA को खुश होने की ज्यादा जरूरत नहीं…..कभी भी पलट सकता है बिहार में पासा….123 सीटों पर लीड का अंतर 3000 से भी कम… जानिये ये नया समीकरण
X
By NPG News

पटना 10 नवंबर 2020। बिहार चुनाव के रूझान में तो NDA बहुमत पार कर चुकी है, लेकिन यहां चुनाव परिणाम कभी भी बदल सकता है। दरअसल कई सीटों पर चुनाव में लीड का अंतर काफी कम है, लिहाजा जीत और हार का अंतर पाटने में काफी देर नहीं लगेगा। चुनाव आयोग ने भी बताया है कि इस बार मतों की गिनती की रफ्तार थोड़ी धीमी है, लिहाजा इस बात की संभावना और भी बढ़ जाती है कि चुनाव परिणाम में कुछ भी हो सकता है।

आंकड़ों के मुताबिक 166 सीटों पर वोटों का अंतर 5000 से कम था. जबकि 123 सीटों पर मतों का अंतर 3000 से कम है. 80 सीटों पर यह आंकड़ा 2000 से भी कम है. 49 सीटों पर मतों का ये अंतर 1000 से भी कम है. 500 वोट से कम मतों के अंतर वाली 20 सीटें हैं जबकि 7 सीटें ऐसी हैं जहां वोटों का मार्जिन 200 से कम है. जाहिर है कि ये सीटें कभी भी रुझान बदल सकती हैं.

इस बार देरी से आ सकते हैं चुनाव परिणाम

चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक इस बार रुझानों और परिणामों में थोड़ी देरी हो सकती है क्योंकि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों की संख्या इस बार 72,723 से बढ़ाकर 1,06,515 की गई थी. पोलिंग बूथ में 46.5 प्रतिशत की वृद्धि, कोरोना महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग के उपायों का पालन सुनिश्चित करने के लिए किया गया था.

Next Story