Begin typing your search above and press return to search.

“….नक्सलियों ने गोलियों से मुझे छलनी कर दिया था…एक फेफड़ा मेरा निकालना पड़ा…”…जाबांज जवानों ने DGP के सामने जांबाजी के किस्से तो डबडबा गयी सभी की आंखे…..”संवेदना” के साथ सुनी समस्या, जल्द परेशानी दूर करने का भी निर्देश

“….नक्सलियों ने गोलियों से मुझे छलनी कर दिया था…एक फेफड़ा मेरा निकालना पड़ा…”…जाबांज जवानों ने DGP के सामने जांबाजी के किस्से तो डबडबा गयी सभी की आंखे…..”संवेदना” के साथ सुनी समस्या, जल्द परेशानी दूर करने का भी निर्देश
X
By NPG News

मैं नारायणपुर के ओरछा के जंगलों में सर्चिंग टीम के साथ निकला था। इतने में नक्सलियों ने हम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमारे जवानों ने भी नक्सलियों को बख़ूबी जवाब दिया। इस बीच मेरे शरीर में पांच गोली लगीं। एक गोली फेफड़े में आकर लगी। डॉक्टर को एक फेफड़ा निकालना पड़ा। आज जिंदा हूं लेकिन शरीर पहले जैसा काम नहीं करता। इतना बताते हुए एसटीएफ बघेरा में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल अंतोष मरकाम की आंखें डबडबा जातीं हैं। अंतोष कहते हैं कि कभी सोचा भी नहीं था कि घायल जवानों को बुलाकर उनकी समस्याओं से कोई रुबरू होगा। मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनकी संवेदनशीलता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।

रायपुर 1 दिसंबर 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप पुलिस जवानों के कल्याण हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में डीजीपी डीएम अवस्थी द्वारा विभिन्न मुठभेड़ों में घायल हुए जवानों की समस्याओं के समाधान के लिए संवेदना कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसके तहत विभिन्न मुठभेड़ों में घायल जवानों की जानकारी एकत्रित कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। आज कुछ जवानों और उनके परिजनों को रायपुर बुलाकर उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया। उल्लेखनीय है कि पिछले 20 साल में करीब 6 सौ 75 जवान घायल हुए हैं।

सीएएफ की चौथी बटालियन में कम्पनी कमांडर तुल बहादुर थापा ने बताया कि साल 2004 में कोंटा में ब्लास्ट के दौरान उनका बायाँ हाथ उड़ गया। अभी भी नक्सल मोर्चे पर लड़ने को तैयार हूं। नारायणपुर में पदस्थ कॉन्स्टेबल जागेन्द्र ने बताया कि साल 2018 में मुठभेड़ में उन्हें हाथ और सीने में गोली लगी थी। कांकेर में पदस्थ आरक्षक प्रीतम सिंह और नंदकिशोर ने बताया कि आरओपी में ब्लास्ट के दौरान दोनों आंख की रोशनी चली गई थी। नारायणपुर में नव आरक्षक गोवर्धन कुंजाम ने बताया कि 2018 में हुई मुठभेड़ में पैर और जांघ में गोली लगी थी। आज भी बहुत दैनिक कार्यों में बहुत परेशानी होती है। डीजीपी श्री अवस्थी ने सभी से कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस आप सभी को फिर से विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श दिलाएगी।

इस अवसर पर श्री अवस्थी ने कहा कि घायल जवान जीवनभर दर्द झेलते हैं। उनकी सुध लेते रहना हमारी जिम्मेदारी है। हर सप्ताह संवेदना कार्यक्रम आयोजित कर आपकी समस्याएं सुनी जाएंगी और प्रत्येक समस्या का निराकरण किया जाएगा। घायल जवानों के इलाज के लिए आने जाने में भी बहुत खर्च होता है। हम कोशिश करेंगे कि विशेष प्रावधान कर इस प्रकार के समस्याओं को दूर किया जाए। आप सभी को आपके पराक्रम के लिए प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

कार्यक्रम में इन घायल जवानों ने रखी अपनी बात:-

1st Bn-एपीसी शफीक खान, उपचार जारी है।

3rd Bn-CAF प्रधान आरक्षक 04 अजय कुमार भगत, दाहिना पैर 02 इंच छोटा एवं पैर का मूवमेंट फिक्स हो गया है जिससे 50 प्रतिशत विकलांग हो गए है।

4th Bn-CAF सीसी श्री तूल बहादुर थापा, नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट के चपेट में आने से बांये हाथ पूरी तरह से छतिग्रथ हो गया है मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 75 प्रतिशत है।

19th Bn CAF-APC श्री गौरीदेव साय कुरुसनार गांव जिला नारायणपुर में नाले के पास बम को डिफ्यूस करते समय बांये हाथ के पंजे बम से उड़ गया, बटालियन मुख्यालय में जीडी ड्यूटी कार्य कर रहा है आर्म्स चलाने में असमर्थ है।

कांकेर आरक्षक 443 प्रीतम सिंह पोया, थाना-रावघाट, जिलाबल, वर्तमान रक्षित केंद्र कांकेर।

5th Bn CAF-प्रधान आरक्षक नंदकिशोर डिगरसे, दाहिने आँख में 70 प्रतिशत रोशनी की कमी।

5th Bn CAF – आरक्षक 324 ललित कश्यप, बांये घुटना एवं दांये नितम्ब पर चोट तथा बॉया कान कट गया है।

सुकमा-आरक्षक 527 श्री देवनाथ दुबारी,

एसटीएफ बघेरा दुर्ग-आरक्षक 1110 सूरज मंडावी

नारायणपुर- आरक्षक 42 जितेंद्र यादव,

नारायणपुर- आरक्षक 530 जागेन्द्र उइके

एसटीएफ बघेरा दुर्ग-प्रधान आरक्षक 1116 अंतोप मरकाम,

नारायणपुर- नवआरक्षक गोवेर्धन कुंजाम , पेट एवं पैर में गोली लगी है।

Next Story