Begin typing your search above and press return to search.

नयी दिल्ली में बनेगा “नवा छत्तीसगढ़ सदन”….. मुख्यमंत्री ने किया सदन का आनलाइन शिलान्यास….. 43 हजार वर्गफीट में 60 करोड़ की लागत से तैयार होगा भव्य सदन

नयी दिल्ली में बनेगा “नवा छत्तीसगढ़ सदन”….. मुख्यमंत्री ने किया सदन का आनलाइन शिलान्यास….. 43 हजार वर्गफीट में 60 करोड़ की लागत से तैयार होगा भव्य सदन
X
By NPG News

रायपुर, 19 जून 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय से नई दिल्ली स्थित द्वारका में बनने वाले नवा छत्तीसगढ़ सदन का ऑनलाईन शिलान्यास किया।

नवा छत्तीसगढ़ सदन का निर्माण नई दिल्ली के सेक्टर-13 द्वारका में 60 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से कराया जाएगा। इस सदन के निर्माण के लिए 43 हजार 803 वर्गफीट भूमि 22.50 करोड़ रुपए में क्रय की गई है। नवा छत्तीसगढ़ सदन में 10 स्यूट रूम, 67 कमरे, डायनिंग हॉल एंड वेटिंग सहित मीटिंग हॉल और कर्मचारियों के लिए आवासीय टावर का निर्माण किया जाएगा।

इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव आर.पी. मंडल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव वन मनोज पिंगुआ, सचिव लोक निर्माण विभाग सिद्धार्थ कोमल परदेशी, सचिव पर्यटन पी. अंबलगन, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी, मुख्यमंत्री सचिवालय में उप सचिव सौम्या चौरसिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Next Story