Begin typing your search above and press return to search.

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के “नट्टू काका” का निधन, लंबे वक्त से चल रहा था इलाज….. 77 की उम्र में ली आखिरी सांस… श्रद्धांजलि देने पहुंची तारक मेहता की टीम

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के “नट्टू काका” का निधन, लंबे वक्त से चल रहा था इलाज….. 77 की उम्र में ली आखिरी सांस… श्रद्धांजलि देने पहुंची तारक मेहता की टीम
X
By NPG News

मुंबई 4 अक्टूबर 2021I ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नट्टू काका का रोल करने वाले अभिनेता घनश्याम नायक का 77 साल की उम्र में रविवार को निधन हो गया। वह कैंसर से जूझ रहे थे। घनश्याम नायक के निधन से उनके साथी कलाकारों से लेकर फैन्स तक को झटका लगा है। आज (4 अक्टूबर) घनश्याम नायक का अंतिम संस्कार किया गया। जहां ‘तारक मेहता’ के कई कलाकार उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे।
Ghanshyam Nayak Funeralसीरियल के कलाकारों ने दी अंतिम विदाई
घनश्याम नायक के को-स्टार्स भव्य गांधी (पहले टप्पू का किरदार करते थे), जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी, निर्माता असित मोदी, भिड़े मास्टर यानी मंदार चंदवादकर, मुनमुन दत्ता, तनुज महाशब्दे (अय्यर भाई) सहित अन्य कलाकार देखे गए। ‘तारक मेहता’ में बाघा बने तन्मय वकारिया, घनश्याम नायक के परिवार वालों को सांत्वना देते हुए।
Ghanshyam Nayak Funeralन ठीक से खा रहे, न निगल रहे थे
तन्मय वेकारिया ने आगे कहा, ‘वह उनके बेटे से बात किया करता था। वह मुझे बताया करता था कि नट्टू काका बेहद तकलीफ में हैं। वह ठीक से न खा पा रहे हैं, न निगल पा रहे हैं और न ही पानी पी पा रहे हैं। वह बहुत ज्यादा तकलीफों से गुजर रहे थे। अब वह भगवान के सुरक्षित हाथों में हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।’
Ghanshyam Nayak Funeralअंतिम संस्कार में नहीं होंगे शामिल
तन्मय ने बताया कि घनश्याम नायक का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा। तन्मय ने कहा कि वह अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकेंगे। बकौल एक्टर, ‘मेरी और उनके बेटे की बात हुई है, उन्होंने बताया कि चार अक्टूबर को सुबह उनका अंतिम संस्कार होगा। मैं शामिल नहीं हो सकूंगा।’ तारक मेहता के एक्टर कहते हैं, ‘मुझे मलेरिया हुआ है और डॉक्टर ने मुझे बेड रेस्ट की सलाह दी है। मेरा बहुत ज्यादा मन है लेकिन, मुझे नहीं लगता मैं जा पाऊंगा मैं बहुत ज्यादा कमजोरी महसूस कर रहा हूं।’
Ghanshyam Nayak Funeralभव्य गांधी, तन्मय वेकारिया, असित मोदी समेत तारक मेहता की पूरी टीम ने घनश्याम नायक को श्रद्धांजलि दी। दिलीप जोशी उन्हें अंतिम विदाई देते हुए रो पड़े। घनश्याम नायक को पिछले साल अप्रैल महीने में कैंसर का पता चला था। लेकिन बावजूद इसके वह लगातार शूटिंग करते रहे थे। नट्टू काका का कुछ महीने पहले ही ऑपरेशन हुआ था। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह एक बार को कोरोना वायरस से बच भी जाएंगे लेकिन अगर उन्हें अभिनय से दूर रखा गया तो वह पक्का मर जाएंगे।

उन्होंने इच्छा जताते हुए कहा था कि वह अपने चेहरे पर मेकअप लगाकर दुनिया को अलविदा कहना चाहते हैं। घनश्याम नायक इस लोकप्रिय धारावाहिक से 13 साल से जुड़े हुए थे। तभी से लोग उन्हें नट्टू काका के नाम से जानते हैं। इस शो के अलावा घनश्याम खाकी, शिकारी, तेरे नाम, घातक, चाइना गेट, बरसात, आंदोलन, क्रांतिवीर, तिरंगा जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।
‘तारक मेहता’ की टीम ने नट्टू काका को दी अंतिम विदाई, जेठालाल और बबीता जी सहित पहुंचे अन्य एक्टर्स
काम पर लौटने को थे बेताब
पिछले साल अप्रैल में कैंसर से घनश्याम नायक की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी थी। उनके गले मे कुछ स्पॉट्स पाए ग एथे जिसका ऑपरेशन हुआ और आठ गांठे निकली थी। घनश्याम ठीक होकर जल्द से जल्द काम पर लौटना चाह रहे थे।
Exclusive - Taarak Mehta actor Tanmay Vekaria aka Bagga on Ghanshyam Nayak's demise: He was in a lot of pain since the last 2 months, could not gulp or eat - Times of India
असित मोदी ने किया था ट्वीट
घनश्याम के निधन की जानकारी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी ने सोशल मीडिया दी थी। असित मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘हमारे प्यारे नट्‌टू काका हमारे साथ नहीं रहे। परम कृपालु परमेश्वर उन्हें अपने चरणो में स्थान दे और परम शांति दे, उनके परिवार को ये दुःख सहन करने की शक्ति दे। नट्टू काका हम आपको नहीं भूल सकते।’

Next Story