Zomato Offers: छूट, छूट, छूट... जोमैटो में बंपर ऑफर, मात्र इतने रूपए में अब 6 माह तक फ्री डिलीवरी, जानिए कैसे उठाएं फायदा...
Zomato Offers: छूट, छूट, छूट... जोमैटो में बंपर ऑफर, मात्र इतने रूपए में अब 6 माह तक फ्री डिलीवरी, जानिए कैसे उठाएं फायदा...
Zomato Offers: नईदिल्ली। इस भागदौड़ वाली जिंदगी और समय के अभाव में ऑनलाइन फूड मंगाना अब आम बात हो गई है। जोमैटो-स्विगी जैसी क्विक कॉमर्स कंपनियां डिलीवरी की तगड़ी चार्ज लेकर फूड डिलीवर करती है। अब ई-कॉमर्स कंपनी जोमैटो ने ग्राहकों के लिए खास ऑफर पेश किया है। जोमैटो ने ब्लैक फ्राइडे के मौके पर अपने गोल्ड धमाकेदार ऑफर निकाला है। तो आइए जानते है कैसे उठाएं इस मौके का फायदा...
दरअसल, जोमैटो ने नए ग्राहकों के लिए यह मेंबरशिप 30 रुपए में और पुराने ग्राहकों के लिए सिर्फ 20 रुपए में उपलब्ध कराई है। यह स्कीम 3+3 यानी कुल छह महीने की मेंबरशिप प्रदान करती है। इसमें न केवल फ्री डिलीवरी बल्कि अन्य विशेष ऑफर भी शामिल हैं। जोमैटो की स्पेशल ब्लैक फ्राइडे डील के तहत, गोल्ड मेंबरशिप लेने वाले ग्राहकों को पार्टनर रेस्टोरेंट्स पर 30% तक की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी। हालांकि, यह सुविधा केवल उन्हीं शहरों में उपलब्ध होगी जहां के रेस्टोरेंट जोमैटो से जुड़े हैं।
यहां जानिए कैसे उठाएं मौके का फायदा
- जोमैटो ने इस स्कीम के बारे में ग्राहकों को WhatsApp के जरिए जानकारी दी है।
- ऑफर क्लेम करने के लिए आपको मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके अलावा, जोमैटो ऐप पर जाकर भी आप यह मेंबरशिप ले सकते हैं।
नोट:- जोमैटो के इस ऑफर के साथ 20,000 से ज्यादा रेस्टोरेंट्स जुड़े हुए हैं। यह योजना ग्राहकों को आकर्षित करने और उनकी संख्या बढ़ाने के लिए समय-समय पर पेश की जाने वाली स्कीम का हिस्सा है। अगर आप नियमित रूप से फूड ऑर्डर करते हैं, तो यह मेंबरशिप आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है।