Yalapura Road Accident: गहरी खाई में गिरा फल-सब्जियों से भरा ट्रक, 11 लोगों की मौके पर मौत, 15 घायल
Yalapura Road Accident:

Road Accident
Yalapura Road Accident: कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के यालापुरा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां बुधवार सुबह सब्जी ले जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर एक ट्रिपर से टकरा गया. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गयी. जबकि 15 लोग घायल हुए हैं.
खाई में गिरा ट्रक
जानकारी के मुताबिक़, हादसा बुधवार की सुबह जिले के येल्लापुर में अरेबेल और गुलापुरा के बीच नेशनल हाईवे-63 पर हुआ है. बुधवार सुबह करीब चार बजे सभी फल विक्रेता सावनूर से ट्रक में सवार होकर कुमता बाजार में फल और सब्जियां बेचने जा रहे थे. सभी फल बेचने के लिए यालापुरा मेले की ओर जा रहे थे. ट्रक में 30 से ज़्यादा लोग सवार थे. इसी बीच अरबैल और गुल्लापुरा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 63 पर येल्लापुर के पास दूसरे वाहन को साइड देने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया.
हादसा इतना भीषण था कि ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. आसपास लोगों की चीख पुकार मच गयी. हादसे के बाद हर तरफ लोगों की लाशें बिछ गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया.
11 लोगों की मौत
इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं, पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सभी की पहचान की जा रही है.
घटना को लेकर कारवार एसपी ने नारायण एम ने बताया कि, "आज सुबह एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 10 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए. ये सभी लोग सावनूर से कुमता बाजार में सब्ज़ियां बेचने जा रहे थे." घटना की जाँच जारी है.