Begin typing your search above and press return to search.

World Chess Championship 2024: कौन हैं दुनिया का नया सितारा गुकेश डी, जिसने 18 साल की उम्र में रचा इतिहास...

World Chess Championship 2024: गुकेश डोम्माराजू ने इतिहास रच दिया है. मात्र 18 साल की उम्र में गुकेश ने World Chess Championship 2024 जीत कर अपना और देश का नाम रोशन किया है.

World Chess Championship 2024: कौन हैं दुनिया का नया सितारा गुकेश डी, जिसने 18 साल की उम्र में रचा इतिहास...
X
By SANTOSH

World Chess Championship 2024: जिस उम्र में बच्चों को अपने भविष्य में क्या करना है ये तय कर पाना मुश्किल होता हैं उस उम्र में गुकेश डोम्माराजू नाम के युवक ने इतिहास रच दिया है. गुकेश डोम्माराजू वो नाम हैं जिसने मात्र 18 साल की उम्र में अपना और देश का नाम रोशन किया है. गुकेश डी ने शतरंज के दुनिया में सबसे यंगेस्ट चैंपियनशिप का ख़िताब जीतकर एक नया इतिहास रच दिया है... तो आइए जानते हैं कि कौन हैं ये गुकेश डी जिसने दुनिया में नया इतिहास रचकर अपना और देश का नाम रोशन कर दिया है.

चेस है गुकेश का पहला प्यार

गुकेश का जन्म 7 मई 2006 को चेन्नई में हुआ. गुकेश के माता पिता चेन्नई के रहने वाले हैं. पिता रजनीकांत ईएनटी सर्जन हैं और मां पद्माकुमारी मद्रास मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबायोलोजिस्ट हैं. गुकेश की पढ़ाई तमिलनाडु के वेलाम्मल स्कूल, मेल अयनंबकम स्कूल में हुई. जहाँ उसने 12वीं तक की पढ़ाई कम्पलीट की. इस दौरान ही उन्हें चेस से बेहद लगाव हो गया. या यु कहे तो चेस ही गुकेश का पहला प्यार बन गया.

7 साल की उम्र से खेल रहे चेस

मुकेश ने करीब 7 साल की उम्र से ही चेस खेलना शुरू कर दिया था. इस खेल में भास्कर नागैया उनके पहले कोच थे. जिसके बाद गुकेश ने विश्वनाथन आनंद से भी चेस के बेहतर प्रदर्शन लिए ट्रेनिंग ली. चेस खेलते खेलते गुकेश ने 17 साल की उम्र में FIDE कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट में जीत हासिल कर ली. इसमें भी वे सबसे युवा प्लेयर थे. इसके बाद इस साल भी 10 से 23 सितंबर 2024 को बुडापेस्ट में चेस ओलंपियाड के आयोजन में गुकेश डी ने ओपन कैटेगरी में फाइनल गेम जीतकर भारत का नाम रोशन किया था.

12वीं वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 का जीता खिताब

अब गुकेश ने सिंगापुर में खेले गए वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 का खिताब जीत कर पुरे देश को गर्व से भर दिया हैं. गुकेश ने फाइनल राउंड में चीन के डिंग लीरेन को हराकर यह जीत हासिल की हैं. और इसी के साथ गुकेश ने इतनी कम उम्र में सबसे यंगेस्ट चैंपियनशिप जीतकर एक नया इतिहास रचा दिया है. इससे पहले रूस के गैरी कास्पारोव जिसने साल 1985 में 22 साल की उम्र में अनातोली कार्पोव को हराकर सबसे कम उम्र के चेस चैंपियन बने थे.

PM मोदी ने ट्वीट कर जीत की दी बधाई

इस जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी गुकेश को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “केश डी को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई। यह उनकी बेजोड़ प्रतिभा, कड़ी मेहनत और अटूट दृढ़ संकल्प का परिणाम है। उनकी जीत ने न केवल शतरंज के इतिहास में उनका नाम दर्ज किया है, बल्कि लाखों युवा दिमागों को बड़े सपने देखने और उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएँ।@DGukesh”

तमिलनाडु सरकार देगी 5 करोड़ रुपये का इनाम

इस चैंपियनशिप को जितने के बाद सभी गुकेश के शानदार खेल प्रदर्शन और जीत का जश्न माना रहे हैं. इस दौरान गुकेश कि इस ऐतिहासिक सफलता के बाद तमिलनाडु सरकार ने भी उसे जीत की बधाई दी हैं साथ ही 5 करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है. साथ ही ट्वीट कर लिखा है, “उनकी ऐतिहासिक जीत ने देश को बहुत गर्व और खुशी दी है। मैं कामना करता हूँ कि वे भविष्य में भी चमकते रहें और नई ऊँचाइयाँ हासिल करें।”


बता दें अब गुकेश के इस शानदार प्रदर्शन के बाद उसे विश्वनाथन आनंद के बाद चेस ग्रैंडमास्टर बनने वाला दूसरा भारतीय खिलाड़ी भी कहा जा रहा हैं. और अब वे इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर चेस के दुनिया में चाणक्य बन गये है.

SANTOSH

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story