Begin typing your search above and press return to search.

Women's Day 2024: महिला दिवस पर तोहफा, LPG सिलेंडर 100 रुपये सस्ता, केंद्र सरकार ने किया ऐलान

Women's Day 2024: महंगाई से थोड़ी राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने महिला दिवस पर बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने 14 किलोग्राम वाले रसोई गैस के दाम में 100 रुपये की कटौती की है।

Womens Day 2024: महिला दिवस पर तोहफा, LPG सिलेंडर 100 रुपये सस्ता, केंद्र सरकार ने किया ऐलान
X
By Ragib Asim

Women's Day 2024: महंगाई से थोड़ी राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने महिला दिवस पर बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने 14 किलोग्राम वाले रसोई गैस के दाम में 100 रुपये की कटौती की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, 'महिला दिवस के अवसर पर हमने LPG सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा।'

अब क्या होगा सिलेंडर का दाम?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपये और कोलकाता में 929 रुपये है। केंद्र सरकार के ऐलान के बाद अब दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 803 और कोलकाता में 829 रुपये होगी। मुंबई में सिलेंडर 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये में मिलेगा। 1 मार्च, 2023 को दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1,103 रुपये थी, जिसे एक बार में 200 रुपये सस्ता किया गया था।

मोदी सरकार के कटौती के ऐलान के बाद दिल्ली में आम उपभोक्ता 803 रुपये में सिलेंडर खरीद सकेंगे। जबकि उज्वला लाभार्थियों को यह 503 रुपये में मिलेगा। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी 31 मार्च 2025 तक मिलेगी। इस तरह से अगले एक वर्ष के दौरान योजना के तहत आने वाले परिवारों को 12 एलपीजी सिलेंडर 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी के साथ मिलेगी। LPG सिलेंडर के दाम कम होने से आम आदमी को काफी राहत मिली है। देश में कुल 31 करोड़ 40 लाख एलपीजी कनेक्शन हैं। इनमें से 10 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी उज्जवला योजना के हैं।

केंद्र सरकार ने देश के 10 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को सब्सिडी पर रसोई गैस सिलेंडर देने की पीएम उज्ज्वला योजना की अवधि एक साल के और बढ़ा दी है। बता दें कि साल 2016 में इस योजना को लागू किया गया था। इसकी सब्सिडी की अवधि मार्च 2024 में खत्म हो रही थी। अब यह सब्सिडी की स्कीम 31 मार्च 2025 तक जारी रहेगी।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story