Women Sell Ear Wax: कान के मैल बेच कर कमाती है ये महिला, काम भले घिनौना लेकिन कमाई देख लोग हैरान
Women Sell Ear Wax: एक महिला के पैसे कमाने का अंदाज लोगों को भले ही घिनौना लगें लेकिन उसकी कमाई देखकर लोग हैरान है. ये महिला पैसे कमाने के लिए अपने कान के कान के मैल बेचती है और इससे वो लाखों कमा रही है.
Women Sell Used Earbuds: एक महिला के पैसे कमाने का अंदाज लोगों को भले ही घिनौना लगें लेकिन उसकी कमाई देखकर लोग हैरान है. ये महिला पैसे कमाने के लिए अपने कान के कान के मैल बेचती है और इससे वो लाखों कमा रही है.
दरअसल, महिला ईयर वैक्स बेचकर पैसे कमा रही है. ये महिला का साइड बिजनेस है. डेली स्टार न्यूज वेबसाइट के अनुसार लैटिशा जोन्स एक कंटेंट क्रिएटर हैं. लैटिशा जोन्स अपने कान के मैल यानि ईयर वैक्स बेचती है. जिसके बदले उससे अच्छी खासी कमाई हो जाती है. लोग इस चीज को काफी पसंद भी करते हैं. इसके बदले अच्छे खासे पैसे भी देते है.
लैटिशा जोन्स पहले कॉटन ईयरबड्स से अपने कान साफ करती हैं और उसी ईयरबड्स को ईयर वैक्स के साथ ही सील पैक करके पैक कर देती है. जिसके बाद उसे कस्टमर्स को बेच देती है. इतना ही नही वो बताती है कि वो हर आर्डर पार्सल के साथ एक कार्ड कस्टमर्स को भेजती है. जिसे भेजने से पहले उस पर किस करती है.
कस्टमर्स इस ईयर वैक्स प्रोडक्ट को खरीदने के लिए ज्यादा पैसे देने के लिए भी तैयार रहते हैं.हैरान करने वाली बात ये है जितने ज्यादा ईयर वैक्स कस्टमर्स को मिलते हैं उसके बदले उतने ही पैसे उसे मिलते हैं. लैटिशा जोन्स इस साईड बिजनेस से रोजाना करिब 9 हजार रुपये कमाती है.
कौन है ये महिला
महिला का नाम लतीशा जोंस है जो एक सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर हैं. अपने साइड ईयर वैक्स बिजनेस को लेकर उसने हालही में सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर कर जानकारी दी थी. जिसमे लतीशा जोंस ने बताया था कि वो 9 हजार रुपये एक दिन तक में कमा लेती हैं. उनके कस्टमर्स को ईयर वैक्स देखकर, उसे छूकर उत्तेजना महसूस होती है. जिससे उन्हें ख़ुशी मिलती है.