Begin typing your search above and press return to search.

Who was Salwan Momika? स्वीडन में कुरान जलाने वाले सलवान मोमिका की हत्या, हमलावरों ने गोली मारी, हत्या के वक्त टिकटॉक पर लाइव था

Who was Salwan Momika? स्वीडन में 2023 में कुरान को बार-बार जलाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुस्लिम समुदाय को आक्रोषित करने वाले इराकी नागरिक सलवान मोमिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Who was Salwan Momika? स्वीडन में कुरान जलाने वाले सलवान मोमिका की हत्या, हमलावरों ने गोली मारी, हत्या के वक्त टिकटॉक पर लाइव था
X
By Ragib Asim

Who was Salwan Momika? स्वीडन में 2023 में कुरान को बार-बार जलाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुस्लिम समुदाय को आक्रोषित करने वाले इराकी नागरिक सलवान मोमिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। स्वीडिश मीडिया के मुताबिक, पुलिस ने बुधवार को गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है, लेकिन हमलावर की पहचान नहीं हो पाई है। 38 वर्षीय मोमिका को राजधानी स्टॉकहोम के पास सोडरटेलजे शहर के एक अपार्टमेंट में टिक-टॉक पर लाइव स्ट्रीमिंग करते समय गोली मारी गई है।

मोमिका पर स्टॉकहोम की कोर्ट में चल रहा है मुकदमा

मोमिका और एक अन्य व्यक्ति सलवान नजीम पर स्वीडन में कई विरोध-प्रदर्शनों के दौरान कुरान को बार-बार जलाने के बाद जातीय हिंसा भड़काने का आरोप है। दोनों के खिलाफ 16 जनवरी को मुकदमा शुरू हुआ। स्टॉकहोम की जिला कोर्ट ने कहा कि दोनों पर अलग-अलग घटनाओं में कुरान जलाकर घृणा अपराध का आरोप है। उनके खिलाफ 31 जनवरी को फैसला सुनाया जाना था, लेकिन गुरुवार को कोर्ट ने यह कहकर सुनवाई टाल दी कि प्रतिवादी की मृत्यु हो चुकी है।

क्या है कुरान जलाने का मामला?

मोमिका ने जून 2023 में स्टॉकहोम की सेंट्रल मस्जिद के बाहर ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर कुरान जलाकर प्रदर्शन किया था, जिसके बाद स्वीडन में दंगे और अन्य देशों में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए थे। मोमिका ने कुरान जलाने के लिए कोर्ट से 'अभिव्यक्ति की आजादी' के तहत अनुमति मांगी थी। पुलिस से अनुमति न मिलने पर मोमिका कोर्ट पहुंचे थे। घटना के मद्देनजर इराक में शिया धर्मगुरु के समर्थकों ने प्रदर्शन कर स्वीडन दूतावास पर हमला किया था।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story