WhatsApp पर भूल कर भी न करें ये गलती: वरना एक क्लिक में पूरा अकाउंट हो सकता साफ़, जानिए क्या है ये लापहवाही और इससे बचने के उपाय..
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक रिपोर्ट पेश की है। जिसमें बताया गया है कि, WhatsApp पर हो रही ये बड़ी लापरवाही के चलते लोग साइबर क्राइम का शिकार हो गए है...

(NPG FILE PHOTO)
नई दिल्ली। व्हाट्सएप आज हमारी ज़िंदगी का एक ऐसा हिस्सा बन गया है, जिसके बिना एक दिन भी सोचना मुश्किल है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, यही ऐप आपकी प्राइवेसी और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गया है? केंद्रीय गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, साइबर क्राइम के मामले में WhatsApp सबसे आगे है। साल 2024 के शुरुआती तीन महीनों में ही 43,000 से ज़्यादा शिकायतें दर्ज की गईं, जो टेलीग्राम और इंस्टाग्राम से कहीं ज़्यादा हैं।
साइबर एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हैकर्स WhatsApp अकाउंट हैक करने के लिए तरह-तरह के नए और खतरनाक तरीके अपना रहे हैं। इसमें OTP स्कैम, फिशिंग लिंक्स और मालवेयर अटैक शामिल हैं। अगर आपका WhatsApp अकाउंट हैक हो जाए, तो आपकी निजी चैट, फोटो, वीडियो और बैंक से जुड़ी जानकारी भी गलत हाथों में जा सकती है। जिससे आपके डिजिटल लाइफ पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
कैसे पहचानें कि, आपका WhatsApp हैक हुआ है?
अगर आपको अपने वॉट्सएप में कुछ अजीब दिखे तो तुरंत सतर्क हो जाएं। जैसे, अगर आपके चैट, स्टेटस या प्रोफाइल में कुछ ऐसा बदल गया हो जो आपने नहीं किया है, या आपके दोस्तों को आपके अकाउंट से अजीब लिंक भेजे जा रहे हों, तो यह खतरे का संकेत है। इसके अलावा, अगर आपको अपने 'Linked Devices' में कोई अनजान डिवाइस दिखे, या बिना मांगे ही वॉट्सएप से वेरिफिकेशन कोड या OTP आ जाए, तो समझ लें कि आपका अकाउंट हैक होने की कगार पर है।
इस गलतियों से रहें दूर
ज्यादातर लोग अपनी ही गलतियों की वजह से हैकिंग का शिकार होते हैं। अगर आप भी अपने वॉट्सऐप को हैक होने से बचाना चाहते हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। सबसे पहले, कभी भी किसी को अपना ओटीपी (OTP) न दें, क्योंकि हैकर्स अक्सर बहाने बनाकर इसे मांगते हैं। दूसरा, किसी भी अनजान या अजीब से लिंक पर क्लिक न करें, क्योंकि ये आपकी सारी जानकारी चुरा सकते हैं।
तीसरा, अपने वॉट्सऐप के 'लिंक्ड डिवाइसेस' को समय-समय पर चेक करते रहें और किसी भी अनजान डिवाइस को हटा दें। चौथा, पब्लिक वाई-फाई पर वॉट्सऐप लॉगइन करने से बचें, क्योंकि ये सुरक्षित नहीं होते हैं।
इसके अलावा, अपने वॉट्सऐप को सुरक्षित रखने के लिए तीन अचूक तरीके अपनाएं: टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) को ज़रूर ऑन करें। ये एक 6 अंकों का पिन होता है, जो ओटीपी से अलग होता है और आपके अकाउंट को एक्स्ट्रा सुरक्षा देता है।
अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर अपनी प्रोफाइल फोटो और लास्ट सीन को 'माई कॉन्टैक्ट्स' या 'नोबडी' पर सेट करें। और आखिर में, 'साइलेंट अननोन कॉलर्स' सेटिंग को ऑन कर दें ताकि अनजान नंबर से आने वाली स्पैम कॉल्स से आप बच सकें। अगर आप इन आसान तरीकों को अपनाते हैं, तो आप अपने वॉट्सऐप को सुरक्षित रख सकते हैं और साइबर धोखाधड़ी से बच सकते हैं।
