West Bengal: TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की नाबालिग बेटी को रेप की धमकी, राज्य बाल अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
Abhishek Banerjee Daughter: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या के बाद से देश भर में जारी विरोध-प्रदर्शन के बीच टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की बेटी को रेप की धमकी देने मामला सामने आया है।
Abhishek Banerjee Daughter: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या के बाद से देश भर में जारी विरोध-प्रदर्शन के बीच टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की बेटी को रेप की धमकी देने मामला सामने आया है। पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की 11 वर्षीय बेटी को बलात्कार की धमकी का संज्ञान लिया है। कथित तौर पर एक शख्स ने सार्वजनिक तौर ऐसा करने वालों को 10 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। बता दें कि अभिषेक बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं।
पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 31 वर्षीय डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के विरोध में एक विरोध रैली से सोशल मीडिया पर एक वीडियो का स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग वीडियो की जांच शुरू कर दी है।
आयोग के अनुसार, सभा में एक व्यक्ति अभिषेक बनर्जी की नाबालिग बेटी को बलात्कार की धमकी देते हुए सुना गया। बताया जा रहा है कि उस व्यक्ति ने सार्वजनिक रूप से यह भी घोषणा की है कि जो कोई भी ऐसा करेगा, उसे 10 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा।
आयोग ने एक बयान में कहा, "अपराधी का ऐसा गंदा इरादा और सार्वजनिक रूप से उसकी अभद्र टिप्पणी एक नाबालिग लड़की की गरिमा को ठेस पहुंचाने के साथ-साथ उसकी सुरक्षा को भी खतरे में डालने के बराबर है।"
कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में 9 अगस्त को ड्यूटी के दौरान एक पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार किया गया था। फिर उसकी हत्या कर दी गई। घटना के विरोध में देशभर में प्रदर्शन का सिलसिला जारी है।
तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी ने यौन उत्पीड़न के मामलों में 50 दिनों के भीतर दोषसिद्धि अनिवार्य करने वाले कानून की वकालत की है। उन्होंने हाल ही में दावा किया था कि कोलकाता कांड के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान ही देश में ऐसे 900 से अधिक मामले हुए हैं। बनर्जी ने सभी राज्यों से आग्रह किया कि वे केंद्र सरकार पर बलात्कार रोधी समग्र कानून बनाने के लिए दबाव डालें, जिससे इन मामलों में त्वरित सुनवाई हो और आरोपियों को कड़ी सजा मिल सके।
बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला ट्रेनी के साथ हुए जघन्य अपराध के खिलाफ पिछले 10 दिनों में जब लोग सड़कों पर प्रदर्शन और न्याय की मांग कर रहे हैं। उसी दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में बलात्कार की 900 घटनाएं हुई हैं।''
उन्होंने कहा, ''देश में हर दिन बलात्कार की 90 घटनाएं, प्रति घंटे ऐसी चार तथा प्रति 15 मिनट में बलात्कार की एक घटना सामने आती है इसलिए इन मामलों में निर्णायक कार्रवाई की जरुरत है। हमें ऐसे मजबूत कानूनों की जरूरत है जो 50 दिनों के भीतर सुनवाई और दोषसिद्धि कर सकें और उसके बाद कठोर सजा दे सकें, न कि केवल खोखले वादे करें। राज्य सरकारों को कार्रवाई करनी चाहिए और केंद्र सरकार पर बलात्कार रोधी समग्र कानून बनाने के लिए दबाव डालना चाहिए जो त्वरित सुनवाई कर सके और सख्त सजा दे सके। जागो भारत!''