Begin typing your search above and press return to search.

Weather Update Today, 27 August 2023: दिल्ली-NCR में फिर बढ़ेगा तापमान, देश के इन हिस्सों में होगी बारिश, जानें देश भर के मौसम का हाल

Weather Update Today, 27 August 2023: भारत मौसम विभाग (IMD) ने भारत के अलग अलग हिस्सों में मौसम की अपडेट को साझा किया है। IMD के मुताबिक अगले दो दिनों के दौरान भारत के पूर्वोत्तर हिस्से में और इससे सटे उप हिमालयी पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होने की आशंका है।

Weather Update Today, 27 August 2023: दिल्ली-NCR में फिर बढ़ेगा तापमान, देश के इन हिस्सों में होगी बारिश, जानें देश भर के मौसम का हाल
X
By Ragib Asim

Weather Update Today, 27 August 2023: भारत मौसम विभाग (IMD) ने भारत के अलग अलग हिस्सों में मौसम की अपडेट को साझा किया है। IMD के मुताबिक अगले दो दिनों के दौरान भारत के पूर्वोत्तर हिस्से में और इससे सटे उप हिमालयी पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होने की आशंका है। वहीं शनिवार यनी 26 अगस्त को बिहार में भारी बारिश हुई थी लेकिन अब इसमें कमी आ सकती है। IMD ने कहा है कि मानसून ट्रफ पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी में जारी है। अगले 7 दिनों तक यह अपनी सामान्य स्थिति में जारी रह सकता है।

दिल्ली-NCR में फिर बढ़ेगा तापमान

IMD के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी बढ़ सकती है। दिल्ली में अगस्त के आखिरी महीनों में तेज गर्मी पड़ सकती है। वहीं रविवार यानी 27 अगस्त को दिल्ली के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री हो सकता है।

देश के इन राज्यों में हो सकती है बारिश

वहीं IMD के मुताबिक रविवार को असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अलग अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। देश के इन इलाकों के अलावा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, कोंकण और गोवा और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और ओडिशा के अलग अलग स्थानों में बारिश हो सकती है। वहीं रविवार को तटी. आंध्र प्रदेश, यनम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराइकल में भी रविवार को बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

रविवार को असम और मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, कोंकण और गोवा और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना. वहीं आज जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी आज बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

UP में कैसा रहेगा मौसम

IMD के मुताबिक उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में बारिश नहीं होगी। हालांकि इस दौरान यूपी के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। यूपी में पिछले कुछ दिनों के दौरान भारी बारिश की वजह से गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली थी। हालांकि अब आने वाले कुछ दिनों के दौरान उत्तर प्रदेस में गर्मी बढ़ सकती है। 31 अगस्त तक यूपी में अलग अलग जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। यूपी के अलावा मध्य प्रदेश में भी आने वाले कुछ दिनों तक बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story