Weather Update Today, 11 August 2023: : UP, बिहार सहित कई राज्यों में आज होगी बारिश, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
Weather Update Today, 11 August 2023: मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने शुक्रवार को अगले पांच दिनों के लिए उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल आदि समेत कई राज्यों में मध्यम और छिटपुट बारिश का अनुमान जताया है।

Weather Update Today, 11 August 2023: मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने शुक्रवार को अगले पांच दिनों के लिए उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल आदि समेत कई राज्यों में मध्यम और छिटपुट बारिश का अनुमान जताया है। इसके अलावा देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में आज यानी 11 अगस्त से 14 अगस्त तक भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी 11 से 14 अगस्त के बीच भारी बारिश दर्ज की जाएगी। पंजाब और हरियाणा में 11 से 13 अगस्त के बीच बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। दूसरी ओर, देश के अन्य क्षेत्रों में अगले कुछ हफ्तों के दौराम बारिश की गतिविधियां कम हो सकती हैं। भारत के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में हल्की से मध्यम छिटपुट से लेकर भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
उत्तर पश्चिम भारत में मौसम का हाल
10 से 14 अगस्त के दौरान उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में हल्की, मध्यम छिटपुट से लेकर भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। वहीं 10 से 14 अगस्त के दौरान हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आशंका जताई गई है। 10 और 13 अगस्त को पंजाब, हरियाणा में बारिश हो सकती है। 10 अगस्त, 2023 को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर में बारिश के आसार हैं। 10 से 13 अगस्त तक उत्तराखंड में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। हफ्ते के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम छिटपुट बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड में रेड अलर्ट
वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में आज से 14 अगस्त तक ‘रेड’ अलर्ट और ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। इसको लेकर उत्तराखंड पुलिस ने एक एडवाइजरी भी जारी की है। इसमें लैंडस्लाइड और बाढ़ की चेतावनी दी गई है।
हफ्ते के शुरुआती दौर में अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में हल्की, मध्यम और जोरदार बारिश हो सकती है। 10 से 16 अगस्त तक बिहार के उत्तरी हिस्सों, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश के आसार हैं। 12 अगस्त को गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी आशंका जताई गई है। 10 से 13 अगस्त तक बिहार के उत्तरी हिस्सों में और 11 और 12 अगस्त को सिक्किम में भारी बारिश हो सकती है।