Begin typing your search above and press return to search.

कल का मौसम 24 नवंबर 2025: 6 राज्यों में बारिश का अलर्ट, उत्तर भारत में शीत लहर का प्रहार | IMD Weather Update

IMD ने 24 नवंबर 2025 को देश के 6 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं उत्तर भारत में शीत लहर के चलते तापमान में भारी गिरावट होगी. दिल्ली, यूपी, बिहार, हिमाचल और कश्मीर में ठंड तेज होगी. जानिए शहर-वार मौसम अपडेट.

कल का मौसम 24 नवंबर 2025: 6 राज्यों में बारिश का अलर्ट, उत्तर भारत में शीत लहर का प्रहार | IMD Weather Update
X
By Ragib Asim

Weather Forecast 24 November: देश में ठंड का असर हर दिन बढ़ता जा रहा है और इसी बीच 24 नवंबर 2025 को मौसम का मिज़ाज एक बार फिर बदलने वाला है. IMD ने छह राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि उत्तर भारत में शीत लहर की शुरुआत होने की चेतावनी दी गई है. बिहार, यूपी, दिल्ली, हिमाचल और कश्मीर में तापमान में तेज गिरावट के साथ लोगों को स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है. चलिए विस्तार से समझते हैं कि कल देशभर का मौसम कैसा रहने वाला है.

इन 6 राज्यों में बारिश का अलर्ट

तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और अंडमान–निकोबार द्वीपसमूह में कल बारिश का दौर जारी रहेगा. इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की आशंका जताई गई है. समुद्र किनारे रहने वाले मछुआरों को सतर्क रहने और अगले 48–72 घंटों तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.

IMD ने तमिलनाडु और केरल के कई जिलों तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलपुझा, कोट्टायम, पठानमथिट्टा, इडुक्की और एर्नाकुलम में येलो अलर्ट जारी किया है. खराब मौसम के चलते 35–55 किमी/घंटा की रफ्तार वाली हवाएँ चलेंगी, जिससे तटीय इलाकों में समुद्री गतिविधियाँ प्रभावित रहेंगी.

केरल में 26 नवंबर तक भारी बारिश जारी रहेगी

IMD के अनुसार, मौजूदा वेदर सिस्टम के चलते केरल में 22 से 26 नवंबर तक लगातार गरज-चमक के साथ बारिश होती रहेगी. कई जगहों पर 24 घंटे में 7 से 11 सेमी तक भारी बारिश दर्ज हो सकती है. इससे तापमान में गिरावट और नमी में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

देशभर का शहर-वार तापमान (24 नवंबर 2025)

शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान

  • दिल्ली 25°C 11°C
  • मुंबई 34°C 22°C
  • कोलकाता 29°C 17°C
  • चेन्नई 29°C 24°C
  • लखनऊ 26°C 12°C
  • पटना 26°C 17°C
  • रांची 25°C 12°C
  • शिमला 16°C 06°C
  • भोपाल 28°C 10°C
  • जयपुर 28°C 11°C
  • नैनीताल 17°C 06°C

दिल्ली में कल मौसम कैसा रहेगा?

दिल्ली में ठंड तेज होने वाली है. 24 नवंबर को न्यूनतम तापमान गिरकर 10°C और अधिकतम तापमान 25°C के आसपास रहेगा. सुबह के समय 20–25 किमी/घंटा की हवा चलेगी. AQI की बात करें तो हालात अब भी गंभीर हैं. बवाना में 435 AQI ‘गंभीर’, आनंद विहार में 429 AQI ‘बेहद खराब’ दर्ज किया गया. NSIT द्वारका में सबसे कम 313 AQI रहा ये भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है.

यूपी में कल मौसम कैसा रहेगा?

यूपी के 10 बड़े जिलों आगरा, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, अयोध्या, मथुरा, वाराणसी, झांसी और अलीगढ़ में कल से तापमान तेजी से डाउन होगा. ऊंचे बादलों के कारण रात का तापमान थोड़ा ऊपर रहेगा, लेकिन दिन में ठंड बढ़ेगी.

बिहार में कल मौसम कैसा रहेगा?

बिहार के लगभग सभी जिलों में अधिकतम तापमान में गिरावट देखी जाएगी. सुबह तेज हवा (15–20 किमी/घंटा) के चलते ठंड का अहसास और गहरा होगा. लोगों को स्वास्थ्य और सुबह की यात्रा के दौरान विशेष सावधानी रखने की सलाह दी गई है.

उत्तराखंड और हिमाचल में मौसम कैसा रहेगा?

उत्तराखंड और हिमाचल में कल से कड़ाके की ठंड बढ़ेगी. उत्तराखंड में अधिकतम तापमान 24°C और न्यूनतम तापमान 8°C तक गिर सकता है. पहाड़ी इलाकों में रातें काफी ठंडी होंगी और कोहरा बढ़ने के आसार हैं.

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story