Begin typing your search above and press return to search.

Weather Update Today: दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश की आशंका, जानें अपने शहर का मौसम का हाल

Weather Forecast 20 September 2023: दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर भारत में एक बार फिर से उमस भरी गर्मी पड़ने लगी है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के कई राज्यों में बारिश की भविष्यवाणी की है.

Weather Update Today: दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश की आशंका, जानें अपने शहर का मौसम का हाल
X
By Ragib Asim

Weather Forecast 20 September 2023: दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर भारत में एक बार फिर से उमस भरी गर्मी पड़ने लगी है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के कई राज्यों में बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी बिहार समेत देश के कई राज्यों में आज से अगले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर-पश्चिम बंगाल के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना है. जिसके प्रभाव के चलते कल यानी मंगलवार को ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गंगा तट के इलाकों और झारखंड समेत पूर्वी मध्य हिस्सों के अलावा पूर्वोत्तर भारत में जमकर बारिश हुई.

वहीं अगले दो दिन इसके उत्तरी ओडिशा और दक्षिणी झारखंड की तरफ पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, इसके प्रभाव के चलते यूपी-बिहार, झारखंड, ओडिशा और पूर्वोत्तर के लगभग सभी राज्यों में बारिश होने की संभावना है.

कैसा रहेगा दिल्ली में मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि इस दौरान धूप के साथ-साथ आसमान में बादल भी छाए रहेंगे. उसके बाद 21 और 22 सितंबर को हल्की बारिश का अनुमान है. आईएमडी के मुताबिक, बीते मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में मौसम शुष्क रहा. ऐसा ही मौसम आज भी रहने का अनुमान है. उधर मध्य प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के मुताबिक, यहां एक बार फिर से बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. विभाग का कहना है कि राजधानी भोपाल समेत ग्वालियर, चंबल, रीवा, इंदौर और उज्जैन में 22 और 23 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है.

उत्तराखंड में बारिश का अनुमान

उधर उत्तराखंड में भी एक बार फिर से बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है. मौसम की मानें तो राज्य में अगले दो दिनों के दौरान हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश को लेकर उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है.

इसके अलावा उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में अगले तीन दिन तक कुथ स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, झारखंड, तमिलनाडु, केरल और दक्षिण राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को उत्तराखंड, पूर्वोत्तर भारत, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, कोंकण और गोवा, अंडमान, लक्षद्वीप और तेलंगाना के कुछ हिस्सों के अलावा आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं कल यानी गुरुवार 21 सितंबर को जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, विदर्भ, मराठवाड़ा और आंध्र प्रदेश में बारिश हो सकती है.

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story