Begin typing your search above and press return to search.

Virat Kohli At Vrindavan: टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद विराट पहुंचे वृंदावन. अनुष्का के साथ की प्रेमानंद जी से मुलाकात

Virat Kohli At Vrindavan: भारत के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, टेस्ट क्रिकेट से संन्यास घोषणा के बाद तो खेल जगत में एक युग का अंत माना गया. लेकिन इस ऐतिहासिक निर्णय के तुरंत बाद विराट कोहली और उनकी पत्नी, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, एक आध्यात्मिकता की ओर जाते नज़र आये.

टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद विराट पहुंचे वृंदावन. अनुष्का के साथ की प्रेमानंद जी से मुलाकात
X
By Anjali Vaishnav

Virat Kohli At Vrindavan: भारत के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, टेस्ट क्रिकेट से संन्यास घोषणा के बाद तो खेल जगत में एक युग का अंत माना गया. लेकिन इस ऐतिहासिक निर्णय के तुरंत बाद विराट कोहली और उनकी पत्नी, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, एक आध्यात्मिकता की ओर जाते नज़र आये.

दरअसल मंगलवार के सुबह दोनों राधाकेलुकुंज आश्रम पहुँचे, इस दौरान दोनों सफेद गाड़ी से उतरे और सीधे प्रेमानंद जी महराज से मिलकर पैर छुए, आशीर्वाद लिया. लग रहा था जैसे क्रिकेट का नहीं, ज़िंदगी का नया चैप्टर शुरू हो गया हो. कोहली और अनुष्का सफेद रंग की कार में सुबह आश्रम पहुँचे. रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों ने वहाँ लगभग साढ़े तीन घंटे बिताए.

इसके बाद दंपती वृंदावन के बाराह घाट स्थित संत गौरांगी शरण महाराज से भी मिलने पहुँचे, जो प्रेमानंद जी महाराज के गुरु माने जाते हैं. विराट का यह आध्यात्मिक झुकाव कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी वे कई बार वृंदावन आ चुके हैं और संत प्रेमानंद से मार्गदर्शन ले चुके हैं. कोहली और अनुष्का अक्सर बाबा के दरबार में देखे जाते हैं. कभी उज्जैन में महाकाल के मंदिर में, तो कभी नीम करौली बाबा के आश्रम में. अब ये वृंदावन दौरा कोई दिखावे का नहीं था.

पहले भी ली थी आध्यात्मिक शरण

जनवरी 2023 में विराट, अनुष्का और उनकी बेटी भी प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लेने पहुँचे थे. उस समय विराट खराब फॉर्म से जूझ रहे थे और उनकी बल्लेबाजी में लय नहीं थी. इसके बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 160 रन की शानदार पारी खेली थी. उस दौरान विराट ने महाराज जी से पूछा था कि असफलता से कैसे बाहर निकलें, तो संत का जवाब था “प्रयास मत छोड़ो.”

विराट कोहली का टेस्ट करियर एक ऐसी ज़बरदस्त किताब रहा, जिसे अब अलविदा कह दिया गया है. उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में 210 पारियों में 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक, 31 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक शामिल हैं. कप्तानी में भी उन्होंने भारत को 40 टेस्ट मुकाबलों में जीत दिलाई, जिससे वह दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में शामिल हो गए.

विराट टी 20 से तो पहले ही हट चुके हैं, अब टेस्ट भी छोड़ दिया. लेकिन वनडे क्रिकेट अभी बाकी है. और सबसे नजदीक है आईपीएल 2025. विराट इस साल जबरदस्त फॉर्म में हैं. 11 मैच में बना दिए हैं 505 रन, और उनकी टीम RCB भी टॉप फॉर्म में है. अब 17 मई से लीग दोबारा शुरू हो रही है, और कोहली का बल्ला फिर बोलेगा.

विराट और अनुष्का भक्ति की जोड़ी

जहाँ एक ओर विराट अपने खेल और फिटनेस को लेकर जाने जाते हैं, वहीं अनुष्का शर्मा भी आध्यात्मिकता से जुड़ी रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री मैदान और मंदिर दोनों जगह बराबर दिखती है. इससे पहले भी दोनों कई धार्मिक स्थलों पर एक साथ देखे गए हैं. विराट कोहली का टेस्ट से संन्यास उनकी ज़िंदगी के एक अध्याय का अंत था और एक नए सफर की शुरुआत.

Next Story