Exclusive : यूपी के गोरखपुर में तपस्या से उठे व्यक्ति ने मांगा 'भारत रत्न'
UP Bharat Ratna Viral Letter: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक पत्र वायरल हो रहा है. इस पत्र में व्यक्ति ने ऐसी चीज मांगी जिसके लिए लोग उम्र भर इंतजार करते हैं, लेकिन किसी किसी को नसीब होती है...
UP Bharat Ratna Viral Letter: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक पत्र वायरल हो रहा है. इस पत्र में व्यक्ति ने ऐसी चीज मांगी जिसके लिए लोग उम्र भर इंतजार करते हैं, लेकिन किसी किसी को नसीब होती है. हालांकि एक सच ये भी है कि मांगने वालों ने क्या-क्या ना मांगा है, दूसरा सच की देने वालों ने बिना मांगे ही ना जाने क्या-क्या दे डाला है.
तत्कालीन बसपा नेता स्व. पिंटू सेंगर ने मायावती को चांद पर जमीन दे दी थी. उनके जन्मदिन पर वो भी बिना मांगे. 2010 में जब बवाल मचा तो बहनजी ने सेंगर को पार्टी से निकाल दिया था. बाद में फिर भर्ती कर लिया था. मामला कल भी चर्चा में रहा. ज़ब राशिद कालिया का एनकाउंटर हुआ.
खैर.. बात गोरखपुर के तपस्वी की. पत्र सोशल मीडिया पर वायरल है. जो गोरखपुर निवासी विनोद कुमार गौड़ का है. नीचे पता भी लिखा गया है, और मोबाइल नंबर भी. खास बात तो ये है कि पत्र को तहसीलदार सदर, मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर, जिलाधिकारी सहित अपर आयुक्त गोरखपुर से संतुस्ति भी मिल चुकी है. बाकायदा पत्र पर इन सभी के हस्ताक्षर मौजूद हैं. फेसबुक पर ये पत्र राजीव तिवारी बाबा ने शेयर किया है.
क्या लिखा है पत्र में?
गोरखपुर निवासी विनोद कुमार गौड़ की तरफ से पत्र में लिखा गया है कि, ‘30.9.2023 को वे संध्या वंदन के समय बैठकर तपस्या कर रहे थे, तभी अचानक उनके भीतर से दो बार आवाज उठी..मुझे भारत रत्न चाहिए. उनके भीतर से उटी यह आवाज बड़ी तेज थी. जिसके बाद विनोद ने गोरखपुर मण्डल के आयुक्त के नाम पत्र लिखकर खुद को ‘भारत रत्न’ देने की सिफारिशी गुहार लगाई है. मामला इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.