Begin typing your search above and press return to search.

Vice President Election 2025: सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति! विपक्ष के बी सुदर्शन रेड्डी को हराया

Vice President Election 2025: NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने विपक्ष के बी सुदर्शन रेड्डी को 342 वोटों से हराया। बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति।

Vice President Election 2025: सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति! विपक्ष के बी सुदर्शन रेड्डी को हराया
X
By Ragib Asim

Vice President Election 2025: नई दिल्लीः देश को नया उपराष्ट्रपति मिल गया है। मंगलवार को संसद भवन में हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को हराकर शानदार जीत दर्ज की है। राधाकृष्णन को 342 वोटों से जीत मिली। इसके साथ ही वह भारत के 15वें उपराष्ट्रपति बन गए हैं।

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद भवन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ। लोकसभा और राज्यसभा के कुल 781 सदस्यों को मतदान का अधिकार था, जिनमें से 769 सांसदों ने अपने मत का प्रयोग किया।
मतदान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। उनके बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित दूसरे सांसदों ने वोट डाले। शाम को मतगणना हुई और परिणाम में सीपी राधाकृष्णन की एकतरफा जीत हो गई है।
किन दलों ने बनाया दूरी
बीजू जनता दल (BJD) के 8 सांसदों ने वोट नहीं डाला।
भारत राष्ट्र समिति (BRS) के 4 सांसद भी मतदान से दूर रहे।
शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने पंजाब में आई बाढ़ का हवाला देकर मतदान में भाग नहीं लिया।
YSR कांग्रेस ने NDA उम्मीदवार का समर्थन किया।
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के सांसद INDIA ब्लॉक के साथ खड़े रहे।
उपराष्ट्रपति का चुनाव आम चुनावों से अलग होता है। इसमें एकल Single Transferable Vote System अपनाई जाती है। सांसदों को बैलट पेपर पर अपनी पहली पसंद (1), दूसरी पसंद (2) के आधार पर वोट देना होता है। मतदान की गोपनीयता बनाए रखने के लिए विशेष स्याही वाले पेन का इस्तेमाल किया गया, जिसकी स्याही कागज पर फैलती नहीं है।

उपराष्ट्रपति का पद और जिम्मेदारियां

भारत का उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति के बाद दूसरा सबसे बड़ा संवैधानिक पद है। वे राज्यसभा के सभापति होते हैं और सदन की कार्यवाही का संचालन करते हैं। इसके अलावा, यदि राष्ट्रपति का पद अचानक खाली हो जाए तो उपराष्ट्रपति कार्यवाहक राष्ट्रपति बन जाते हैं।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story