Venkateswar Swamy Mandir Bhagdad: देवउठनी एकादशी पर दर्दनाक हादसा! वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ मचने से 9 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल... बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या
Venkateswar Swamy Mandir Bhagdad: देवउठौनी एकादशी के दिन श्रीकाकुलम वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में अचानक भगदड़ मच (Venkateswara Swamy Temple stampede) गई. भगदड़ मचने से 9 भक्तों की मौत हो गयी.

Venkateswara Swamy Temple stampede
Venkateswara Swamy Temple stampede: श्रीकाकुलम: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. देवउठौनी एकादशी के दिन श्रीकाकुलम वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में अचानक भगदड़ मच (Venkateswara Swamy Temple stampede) गई. भगदड़ मचने से 9 भक्तों की मौत हो गयी. जबकि कई घायल है. बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
देवउठौनी एकादशी के दिन भगदड़
जानकारी के मुताबिक़, श्रीकाकुलम में स्थित वेंकटेश्वर मंदिर आंध्र प्रदेश का प्रसिद्ध और प्राचीन मंदिर है. यहाँ भगवान वेंकटेश्वर (श्री विष्णु) की पूजा की जाती है. आज कार्तिक मास की देवउठौनी एकादशी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे थे. भीड़ बहुत ज्यादा थी.
दर्शन करने के लिए हुई धक्का-मुक्की
दर्शन करने के लिए लोगों में धक्का-मुक्की हो रही थी. इसी बीच श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गयी. लोग एक दूसरे पर गिर पड़े. भारी भीड़ के कारण रेलिंग गिर गई. महिला बच्चे समेत कई लोग नीचे गिरकर दब गए. नीचे गिरे हुए लोगों के ऊपर से भीड़ इधर उधर भागने लगी.
9 भक्तों की मौत
घटना के बाद पूरे मंदिर परिसर और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन और पुलिस, सुरक्षा बलों ने भीड़ को नियंत्रित करने में जुट गयी. घायलों को अस्पताल भेजा गया. इस हादसे में कई लोगों की जान चली गयी. बताया जा रहा है 9 भक्तों की मौत हो गयी. जबकि कई लोग घायल हो गए. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
राज्यपाल ने जताया दुःख
वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ मचने से हुई 9 भक्तों की मौत पर आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर ने श्रीकाकुलम गहरा दुःख व्यक्त किया है. साथ ही मृतक के परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की तथा जिला प्रशासन को घायल तीर्थयात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
इस घटना पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा ततकाल राहत बचाव कार्य के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक्स पर लिखा, "श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. यह घटना उस समय हुई जब एकादशी के अवसर पर मंदिर में भारी भीड़ जमा हुई थी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण अचानक भगदड़ मच गई. घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया. पुलिस मौके पर पहुंची. राज्य के कृषि मंत्री के. अत्चन्नायडू तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी जुटाने के लिए मंदिर के अधिकारियों से बात की। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है."
