Begin typing your search above and press return to search.

Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस के खाने में निकला कीड़ा, यात्रियों ने किया हंगामा

Vande Bharat Express: रेलवे के खाने में एक बार फिर कीड़ा निकला है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के खाने में इल्ली मिली है। यह देख यात्रियों ने ट्रेन में जमकर हंगामा किया। यात्रियों ने टीटीई समेत रेलवे कैटरिंग अधिकारी से शिकायत की है।

Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस के खाने में निकला कीड़ा, यात्रियों ने किया हंगामा
X
By Ragib Asim

Vande Bharat Express: रेलवे के खाने में एक बार फिर कीड़ा निकला है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के खाने में इल्ली मिली है। यह देख यात्रियों ने ट्रेन में जमकर हंगामा किया। यात्रियों ने टीटीई समेत रेलवे कैटरिंग अधिकारी से शिकायत की है।

दरअसल, भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के C-4 कोच में सफर कर रहे यात्री ने अपने लिए उपमा ऑर्डर किया था। जब उसने रैपर खोला तो ऊपर की तरफ इल्ली निकली। उन्होंने इसकी शिकायत रेलवे स्टाफ से की तो स्टाफ ने खाना वापस ले लिया।

यात्री अभय सिंह सेंगर का कहना है कि वह 9:40 बजे ग्वालियर उतर गए, तब तक उन्हें रेलवे द्वारा दूसरा फूड प्रोवाइड नहीं कराया था। बता दें कि वंदे भारत ट्रेन में खाना सप्लाई का जिम्मा आईआरसीटीसी को दिया गया है। ट्रेन के यात्री लगातार खाने की गुणवत्ता को लेकर लगातार शिकायत कर रहे हैं।

वहीं, आईआरसीटीसी के रीजनल मैनेजर आर भट्‌टाचार्य का कहना है कि यात्री को दूसरा फूड पैकेट दिया गया है। इस मामले में जांच करके निश्चित ही वेंडर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story