Begin typing your search above and press return to search.

Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस में लगी आग, मचा हड़कंप, मची अफरातफरी

Vande Bharat Accident: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली की ओर आ रही वंदे भारत ट्रे्न बड़े हादसे का शिकार हो गई है. जानकारी के मुताबिक, ट्रेन के कोच नंबर सी-14 में आग लगी.

Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस में लगी आग, मचा हड़कंप,  मची अफरातफरी
X
By Ragib Asim

Vande Bharat Accident: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली की ओर आ रही वंदे भारत ट्रे्न बड़े हादसे का शिकार हो गई है. जानकारी के मुताबिक, ट्रेन के कोच नंबर सी-14 में आग लगी. आग की सूचना पाकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और ट्रेन को बीच में रोककर ही यात्रियों को उतारना पड़ा और फिर आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि भोपाल से हजरत निजामुद्दीन चलने वाली वंदे भारत ट्रेन (20171) सोमवार की सुबह 5.40 पर भोपाल रेलवे स्टेशन से रवाना हुई. इस दौरान ट्रेन के कोच नंबर सी 14 में आग लग गई. वहीं इस कोच में लगभग 36 यात्री सवार थे जिन्हें आनन-फानन में उतारा गया.

कोच के बैटरी से लगी आग

इस मामले में यात्रियों का कहना है कि आग कोच के बैटरी के वजह से लगी है. वंदे भारत सोमवार सुबह 5.40 पर भोपाल-हजरत निजामुद्दीन से रवाना हुई. बीना रेलवे स्टेशन से पहले ही कुरवाई केथोरा में ट्रेन के कोच नंबर सी-14 में आग लग गई. आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. तभी ट्रेन को कुरवाई केथोरा स्टेशन पर रोका गया और कोच में सवार सभी 36 यात्रियों को आनन फानन में नीचे उतारा गया. मौके पर बीना से दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया.

ट्रेन में वीआईपी भी सवार थे

मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल से दिल्ली जा रही इस वंदे भारत एक्सप्रेस में वीआईपी लोग यात्रा कर रह थे. इस ट्रेन में पूर्व एमपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह और भोपाल के पूर्व जिलाधिकारी एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दामाद अविनाश लवानिया सहित कई अन्य वीआईपी मौजूद थे. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. रेलवे के अधिकारियों की मानें तो जांच के बाद जल्द ही ट्रेन को रवाना कर दिया जाएगा.

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story